बहू ने करा दी ससुर की हत्या , अभागिन मां बच्ची को लेकर कूदी नदी में, बच्ची की मौत

0
कुशीनगर पिपरा बाजार –
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा गोईती के टोला नोनिया पट्टी निवासी वृद्ध ससुर की देर रात्रि उसके पतोहू
के परिजनो द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि पहली पत्नि के रहते उसने अपने पुत्र की
दूसरी शादी रचाई जो हत्या का कारण बना।पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त गांव निवासी वृद्ध ठाकूर चौहान उम्र 70 वर्ष के एकलौते पुत्र बजरंगी की शादी खडडा थाना क्षेत्र के रामपुर
गोनहा गांव निवासनी संध्या से कुछ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। ससुर के हस्तक्षेप के वजह से पति पत्नि मे अक्सर
विवाद हुआ करता था। जिस वजह से पतोहू को अंधेरे मे रख मृतक ने अपने पुत्र का दूसरा विवाह कर दिया।
जिससे टकरार बढता गया।
बुधवार दिन मे किसी बात को लेकर बंजरगी ने पहली पत्नि को मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसका इलाज
एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मे चल रहा था।इसकी जानकारी पा बुधवार शाम को उसके मायके के
लोग गांव पहुचे और बाल विवाद व हाथपाई किया।जिसके बाद वे चले गए।देर रात्रि वे पुन: आ धमके और मारपीट शूरु हो गई।
इस दौरान चोट लगने से घायल ठाकुर की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुचे मयफोर्स के साथ थानाध्यक्ष उमेश
कुमार शव को कब्जे मे ले लिया।गुरुवार सुबह मृतक की पुत्री बंसती देवी के तहरीर पर पहली पत्नी के पिता व
दो भाईयों सहित तीन लोगो पर पुलिस ने मारपीट,गाली गलौज व हत्या से सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत
कर लिया इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के
बाद अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर जनपद में अभागिन मां नन्ही प्रिया को लेकर नदी में लगाई छलांग –
कुशीनगर जनपद जटहा बजार किन्नेर पट्टी कुड़वा में भगवान किस कुसूर में नन्ही प्रिया को दी है सजा जिंदगी
यही है तो है जिंदगी में क्या..की हृदयविदारक घटना चरितार्थ हुई। आज नदी में बच्ची को लेकर कूदी अभागिन
मां तो बच गई।लेकिन मासूम प्रिया इस दुनिया से चली गई।आज मासूम बच्ची को क्या पता था कि मां अपनी
कलेजे को ऐसे पत्थर कैसे बनाएगी।

unfortunate mother

जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के किन्नरपट्टी में स्थित कुड़वा नदी में आज गुरुवार की दोपहर में एक महिला
अपनी बच्ची को लेकर छलांग लगा दी।कुड़वा में मछली मार रहे मछुआरों ने तत्काल डूबी महिला को तो बचा
लिया।लेकिन बालिका को नही बचा पाएं।सूचना पर पहुची जटहां बाजार पुलिस ने मछुआरों से बच्ची को बाहर
निकलवा कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि नदी में छलांग लगाई महिला जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कंठीछपरा बनहवा टोला
निवासी त्रिलोकी यादव की 27 वर्षीय पुत्री तारा की शादी कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा
धरनीपट्टी निवासी धर्मेंद्र यादव से करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी।
लेकिन बीते एक वर्ष से पति-पत्नी के बीच रिस्तो में मतभेद चल रहा था।जिसके वजह से एक वर्ष से अपने 6 वर्षीय मासूम बच्ची प्रिया को लेकर मायके में ही रह रही थी तारा देवी के पिता त्रिलोको यादव ने बताया कि पुत्री की शादी के कुछ वर्ष बाद पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।जिसकी कोर्ट में मुकदमा विचारधीन है।
त्रिलोकी ने बताया कि बीते बुधवार को उसके पति धर्मेंद्र ने तारा के पास फोन किया था।जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर आज घर से बच्ची को लेकर किन्नेरपट्टी दवा करवाने कह कर गई और किन्नेरपट्टी से दवा करवाकर लौटते समय रास्ते मे कुड़वा नदी में बच्ची को लेकर छलांग लगा दी है।नदी में बच्ची ने तो दम तोड़ दिया लेकिन अभागिन तारा की जान मछुआरों ने बचा लिया।जिसको उपचार हेतु पडरौना जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया है।
सूचना पर मौके पर तत्काल पहुचे जटहां बाजार के एसआई मूलचंद द्वारा मछुआरों द्वारा नदी में डूबी बच्ची को बाहर निकलवाया गया।मौके पर बच्ची की शव की पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More