बहू ने करा दी ससुर की हत्या , अभागिन मां बच्ची को लेकर कूदी नदी में, बच्ची की मौत
कुशीनगर पिपरा बाजार –
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा गोईती के टोला नोनिया पट्टी निवासी वृद्ध ससुर की देर रात्रि उसके पतोहू
के परिजनो द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि पहली पत्नि के रहते उसने अपने पुत्र की
दूसरी शादी रचाई जो हत्या का कारण बना।पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त गांव निवासी वृद्ध ठाकूर चौहान उम्र 70 वर्ष के एकलौते पुत्र बजरंगी की शादी खडडा थाना क्षेत्र के रामपुर
गोनहा गांव निवासनी संध्या से कुछ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। ससुर के हस्तक्षेप के वजह से पति पत्नि मे अक्सर
विवाद हुआ करता था। जिस वजह से पतोहू को अंधेरे मे रख मृतक ने अपने पुत्र का दूसरा विवाह कर दिया।
जिससे टकरार बढता गया।
बुधवार दिन मे किसी बात को लेकर बंजरगी ने पहली पत्नि को मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसका इलाज
एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मे चल रहा था।इसकी जानकारी पा बुधवार शाम को उसके मायके के
लोग गांव पहुचे और बाल विवाद व हाथपाई किया।जिसके बाद वे चले गए।देर रात्रि वे पुन: आ धमके और मारपीट शूरु हो गई।
इस दौरान चोट लगने से घायल ठाकुर की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुचे मयफोर्स के साथ थानाध्यक्ष उमेश
कुमार शव को कब्जे मे ले लिया।गुरुवार सुबह मृतक की पुत्री बंसती देवी के तहरीर पर पहली पत्नी के पिता व
दो भाईयों सहित तीन लोगो पर पुलिस ने मारपीट,गाली गलौज व हत्या से सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत
कर लिया इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के
बाद अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर जनपद में अभागिन मां नन्ही प्रिया को लेकर नदी में लगाई छलांग –
कुशीनगर जनपद जटहा बजार किन्नेर पट्टी कुड़वा में भगवान किस कुसूर में नन्ही प्रिया को दी है सजा जिंदगी
यही है तो है जिंदगी में क्या..की हृदयविदारक घटना चरितार्थ हुई। आज नदी में बच्ची को लेकर कूदी अभागिन
मां तो बच गई।लेकिन मासूम प्रिया इस दुनिया से चली गई।आज मासूम बच्ची को क्या पता था कि मां अपनी
कलेजे को ऐसे पत्थर कैसे बनाएगी।
