राज्यसभा चुनाव के पहले बदला सियासी पाला, मध्यप्रदेश में 5 और विधायक भाजपा के खेमे में……..
भोपाल. । कल यानी 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं.
इसके पहले ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर विधायकों ने सियासी पाला बदला है.
कुल 5 विधायक भाजपा के खेमे में आ गए हैं.
जिनमें 2 निर्दलीय, 2 बसपा, 1 सपा के विधायक शामिल हैं.
इसके साथ ही भाजपा के पास अब विधायकों का आंकड़ा 112 पहुँच जाता है…
आल्सो रीड : अजब शादी की गजब कहानी
जिसकी वजह से कांग्रेस को न सिर्फ राज्यसभा चुनाव बल्कि आगामी विधानसभा
उप चुनावों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
19 जून को होने वाले राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव को लेकर भाजपा
और कांग्रेस से तस्वीर साफ हो गई है.
बुधवार को दोनों दलों ने पार्टी विधायकों की गिनती के साथ निर्दलीय
और अन्य दलों के विधायकों को अपने खेमे में दिखाने की कोशिश की,
जिसमें भाजपा काफी हद तक सफल हुई.