पुल प्रहलादपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात को मुठभेड़, फायरिंग के बाद पिस्टल और 6 मोबाइल के साथ दो स्नैचर दबोचे

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में बीती रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हुई। खुद को पुलिस के जाल में फंसा देख एक शातिर स्नैचर ने टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए जवाबी फायरिंग की और घेराबंदी कर मुख्य आरोपी को धर दबोचा। इस कार्रवाई के बाद उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और छीने गए मोबाइल बरामद हुए हैं।

दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने जानकारी दी कि जिले में पिछले कुछ समय से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें बढ़ गई थीं। इन वारदातों को सुलझाने के लिए एएटीएस (AATS) और पुल प्रहलादपुर थाने की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। इस टीम में इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप, इंस्पेक्टर सुनील ब्रावो, इंस्पेक्टर अजय दलाल, एसआई सूरज और एसआई सचिन को शामिल किया गया था।

23 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वारदातों में शामिल एक कुख्यात बदमाश एमबी रोड स्थित छठ घाट पार्क के पास आने वाला है। पुलिस ने काया माया अस्पताल के पास जाल बिछाया। कुछ ही देर में एक पल्सर बाइक पर संदिग्ध आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। भागने की कोशिश में उसकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी, तो आरोपी ने अचानक अपनी .32 एमएम की पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

अचानक हुई फायरिंग से एक बार स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला। एसआई सूरज और हेड कांस्टेबल जितेंद्र ने अपनी सरकारी पिस्टल से आत्मरक्षा में तीन राउंड फायरिंग की। चारों तरफ से घिर जाने के बाद आरोपी सतीश भाटी (22 वर्ष) को पुलिस ने दबोच लिया। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। सतीश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी अभिषेक (20 वर्ष) को भी मित्तल कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी सतीश भाटी पुल प्रहलादपुर का ही रहने वाला है और पहले भी आर्म्स एक्ट के दो मामलों में जेल जा चुका है। वह इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए अक्सर हथियारों का प्रदर्शन करता था और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। वहीं, उसका साथी अभिषेक भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 6 महंगे मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल पल्सर बाइक, एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और मौके से चार खाली खोखे बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की जांच करने पर पता चला कि इन्होंने हाल ही में कालकाजी, अमर कॉलोनी, ओखला और पुल प्रहलादपुर इलाके में स्नैचिंग की थी। इन वारदातों के सीसीटीवी फुटेज में भी इनकी पहचान हुई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More