आशा संगिनियों नेबी0पी0एम0 व बी0सी0पी0एम0 पर लगाया कमीशन लेने का आरोप

0
कुशीनगर रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के आशा संगिनियों ने जिला अधिकारी कुशीनगर को
शिकायती पत्र देकर बी0पी0एम0 व बी0सी0पी0एम0 पर लगाया कमीशन लेने का आरोप
साथ ही बिना संगीनीयो के अभिलेखीकरण के ही कर दिया जाता है आशाओं का भुगतान
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला क्षेत्र के बीस से पचीस हजार के अबादी पर
आशा संगीनीयो का चयन हुआ है जिसके अधिन दो से तीन उप केंद्र आते हैं जिसका प्रोत्साहन भुगतान
बी0पी0एम0 व बी0सी0पी0एम0 के माध्यम से किया जाता है पर कमीशन के चक्कर में मार्च से लेकर मई तक
का मानदेय लटका हुआ है साथ ही गाइड लाइन के अनुसार आशा संगीनी द्वारा प्रतिमाह अपने क्षेत्र के आशाओं
का भुगतान वाउचर का अभीलेखिककरण किया जाना है
लेकिन कुछ वर्षों से जिम्मेदार लोगों द्वारा आशाओं से डायरेक्ट बिल वाउचर लेकर भुगतान कर दिया जाता है
जिससे संगीनी रजिस्टर में आशा भुगतान अंकित नहीं हो पाता है इस संबंध में जिला अधिकारी कुशीनगर को
शिकायती पत्र देकर आशा संगीनीओ ने न्याय का गुहार लगाया
जिसमे जिला अधिकारी सी0एम0ओ0 कुशीनगर को आदेशित करते हुए जाच कर आख्या देने के लिए आदेशित किया इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामकोला से जानकारी लेने पर बताया कि इसके विषय मे पुरी जानकारी नहीं है साथ यह भी बताया कि आशाओं का भुगतान ए एन एम के द्वारा प्रस्तुत बिल वाउचर के माध्यम से किया जाता है
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More