पुरी में होने वाली वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा सुप्रीम कोर्ट ने रोकी
नई दिल्ली, एएनआई-
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण ओडिशा के पुरी में वार्षिक रथ यात्रा पर रोक लगा दी।
प्रसिद्ध यात्रा 23 जून को जगन्नाथ मंदिर से शुरू होनी थी।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार कोर्ट ने कहा कि-
अगर हम इस साल रथ यात्रा को रोक देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ कर देंगे।
कोरोना वायरस महामारी के समय में भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं दे सकते।
सार्वजनिक स्वास्थ्य और नागरिकों की सुरक्षा के हित में,
इस वर्ष रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार वार्षिक कार्यक्रम से जुड़ी अन्य सभी गतिविधिया भी रद रहेंगी।
मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस एएस बोपन्ना ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला सुनाया।