राज्यसभा चुनाव के बाद भी टल सकता है मंत्रिमंडल विस्तार अस्वस्थता के कारण जल्दी नहीं आ सकेंगे राज्यपाल
अभी और निराशा ही हाथ लगने वाली है मंत्री बनने के लिए लाइन मेंमानन्नीयो को
भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्री बनने के लिए लाइन में लगे नेताओं को अभी और निराशा ही हाथ लगने वाली है।
पहले यह माना जा रहा था कि राज्यसभा चुनाव के तत्काल बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा
लेकिन इसी बीच राज्यपाल लालजी टण्डन की अस्वस्थता के कारण अब यह और भी देरी से हो सकता है।
जानकारी के अनुसार राज्यपाल का कल लखनऊ में मेदांता हॉस्पिटल में एक ऑपरेशन हुआ है।
माना जा रहा है कि उन्हें अभी एक सप्ताह तक आराम करना होगा।
इसके बाद भी वे कब भोपाल लौटते हैं, इसके बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है।
स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद ही वह आएंगे ।
ज्ञात रहे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए
8-9 पूर्व विधायक पिछले करीब ढाई तीन महीने से मंत्री बनने के इंतजार में हैं
लेकिन उनका दुर्भाग्य है कि किन्हीं किन्हीं कारणों से लगातार मंत्रिमंडल विस्तार टलता जा रहा है।
एक और बात यह महत्वपूर्ण है कि मंत्रिमंडल में भाजपा के विधायकों को शामिल करने को लेकर सीएम
और संगठन की सहमति नहीं बन पा रही है।
पहले राज्यसभा के चुनाव की घोषणा हो जाने पर और
अब राज्यपाल के अचानक बीमार हो जाने से सीएम शिवराज को
मंत्रिमंडल विस्तार को आगे बढ़ाने का मौका मिल गया है।
अब यह संभावना जताई जा रही है कि 25 जून के आसपास विस्तार हो सकता है।