कोरोना का कहर-जिले में संक्रमितों की संख्या 317 हुई,जारी हुआ सियासी सफर

0
जबलपुर कोरोना का कहर- जबलपुर के साथ कटनी में भी बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित कटनी के कांग्रेसी नेता मोहम्मद फिरोज अहमद( 56 साल) की सोमवार को जबलपुर में उपचार के दौरान मौत ।
इधर जबलपुर में 8 नए केस  सामने आए । इसमें पाटन के एक परिवार के 5 सदस्य 1 वर्षीय बच्ची शामिल है।
जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 317 हो गई है ।
कटनी के मिशन चौक निवासी फिरोज को कोरोना पॉजिटिव आने और सांस लेने में तकलीफ होने पर 11 जून को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
12 जून से वेंटिलेटर पर थे ।
संक्रमण बढ़ने से मल्टी ऑर्गन फैलियर हुआ ।
कोविड-19 पॉजिटिव के प्रोटोकॉल के अनुसार जबलपुर में ही कांग्रेस नेता का अंतिम संस्कार किया गया।
सियासी सफर – कांग्रेस के प्रदेश सचिव फिरोज अहमद का राजनीतिक सफर कटनी जिला महामंत्री से शुरू हुआ था।
1994 और 99 में दो बार पार्षद चुने गए। 2013 में मंडवारा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे।
 इसके बाद यहां हुई  सख्ती, बिना जांच के परिसर में जाने पर सख्त पाबंदी
इस रहवासी परिसर में ब्लॉक कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात है।
हर आने जाने वालों को तापमान की जांच थर्मल स्कैनर से की जाती है।
यहां बात हो रही है ,नेपियर टाउन स्थित गोल्डन होम्स कि यहां रहने वाले लोग जो सजग हैं।
परिसर समिति ने यहां रहने वालों को जागरूक किया ।
कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन करने की जानकारी थी ।
यहां रह रहे करीब डेढ़ सौ लोगों ने कोरोना को समीप नहीं फटकने दिया ।
परिसर के राजेश मलिक ऋषि खेरा ने बताया कि परिसर को सैनिटाइज कराया ।
सुरक्षा गार्ड को थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराए।
इस बारे में गार्ड सुनील दुबे कहते हैं कि परिसर में बाहरी व्यक्ति की एंट्री बंद है।
सब्जी वाले भी अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हर आने जाने वाले की एंट्री बंद है सब्जी वाले भी अंदर प्रवेश नहीं कर सकता।
हर आने-जाने वाले की एंट्री रजिस्टर में की जाती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More