अहमदाबाद-
गुजरात के कच्छ में सोमवार शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए।
कच्छ में 24 घंटे के अंदर यह तीसरा भूकंप है।
रविवार रात सवा आठ बजे से सोमवार दोपहर तक यहां भूकंप के 13 झटके दर्ज किए गए वहीं,
इसके बाद सोमवार दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था।
भूगर्भ वैज्ञानिकों का मानना है कि जमीन के गर्भ में हलचल होने से यह झटके लग रहे हैं।
भूकंप के लिए जिम्मेदार यह प्लेट एक बार फिर भूगर्भीय हलचल कर रही है।
वैज्ञानिक गुजरात में भूकंप के ओर झटके लगने की चेतावनी दे रहे हैं।
भूकंप का केंद्र भचाउ से 15 किमी बताया जा रहा है।
मालूम हो कि वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप का केंद्र भी भचाउ ही था।
लोगों में डर का माहौल बना हुआ है-
बता दें कि गुजरात में रविवार रात 8.13 बजे भूकंप आया था।
जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 15 किलोमीटर अंदर रहा है।
इस भूकंप के बाद कच्छ के कई घरों में दरारें तक आ गईं।
जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं-
सोमवार दोपहर तक लगातार एक के बाद एक 13 झटके महसूस किए जा चुके हैं।
एपी सेंटर के नजदीक वाले 12 जिले मोरबी, गीर सोमनाथ, गांधीनगर, पाटण, बनासकांठा, पोरबंदर, जामनगर, अमरेली, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, कच्छ तथा राजकोट में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
रविवार रात के भूकंप के बाद लगातार आफ्टर शॉक रिकार्ड किए जा रहे हैं।