…तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड धोनी के नाम होते- गौतम गंभीर

0

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि –

महेंद्र सिंह धोनी अगर 50 ओवर्स के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके ही नाम होते।

गंभीर को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी में से एक को चुनने को कहा गया था।

स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से गौतम ने कहा,

‘दोनों की तुलना करना काफी कठिन है क्योंकि एक तीसरे नंबर पर तो दूसरा छठे या सातवें नंबर पर उतरता है।’

गंभीर ने कहा कि धोनी तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के अधिकांश रिकॉर्ड तोड़ चुके होते।

गौतम गंभीर ने कहा,

‘शायद मैं एमएस धोनी को चुनता। सपाट विकेटों पर मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बीच तीसरे नंबर पर वह बेहतरीन होते।

श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज को देखो। अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी के स्तर को देखते हुए एमएस धोनी अधिकांश रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते

विश्व कप 2007 और 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा कि –

धोनी अगर भारत के कप्तान नहीं होते और तीसरे नंबर पर उतरते तो दुनिया के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज होते।

वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धोनी और कोहली में से तीसरे नंबर के लिए वह कोहली को चुनते।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More