अनियंत्रित कार का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ एक्सीडेंट, नायब सूबेदार की मौत
कन्नौज जिले में तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार गुरुवार सुबह करीब चार बजे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
हादसे में आर्मी के नायब सूबेदार की मौत हो गई।
उनका साला सूबेदार घायल और एक युवक चुटहिल है।

कार को स्वयं नायब सूबेदार चला रहे थे।
गोरखपुर जिले के थाना तिवारीपुर में गांव जंगल कोरिया निवासी शिवशंकर यादव (46) जोधपुर आर्मी यूनिट 58 में तैनात थे।
Also read : कानपुर के हाल कोरोना संक्रमण से बेहाल, पुराने रोगी रहें सतर्क
गोरखपुर के गुनगुन कोट निवासी उनका साला राजेश यादव (40) भी इसी यूनिट में सूबेदार है।
जोधपुर से लग्जरी कार से गोरखपुर जा रहे थे।