सुल्तानपुर: ईनामी बदमाश को पकड़ने गई एसओजी टीम पर बदमाशों ने किया हमला

0
सुल्तानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूँगर गांव में एसओजी पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। दरअसल 25000 के इनामी बदमाश वाहिद अली को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी पुलिस सिविल ड्रेस में घटनास्थल पर पहुंची थी।
अचानक बदमाशों और पुलिस के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें पुलिस की जीप को तोड़ दिया गया। मौके पर सीओ जयसिंहपुर , क्राइम ब्रांच टीम समेत कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने घटना की पुष्टि की।
पुलिस के अनुसार सिविल ड्रेस में होने के कारण गांव वालों ने एसओजी पुलिस को बदमाश समझ लिया और ईट पत्थर चला ने लगे। 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बछरावां जनपद रायबरेली निवासी वारिस अली 25 हजार का इनामी बदमाश है। जिस पर लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वारिस अली के लखनऊ एसओजी टीम काफी समय से तलाश कर रही थी। मूंगर गांव में उसके भाई मोहम्मद अकील की ससुराल है। करीब डेढ़ महीने पहले वह यही आकर छिप गया था। इस बात की जानकारी एसओजी टीम को हुई तो वह आरोपित को पकड़ने के लिए बुधवार को गांव में दाखिल हो गई।
सादी वर्दी में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को देखकर वारिस अली बदमाश आने की बात कहकर चिल्लाने लगा। इसे देख लोग उग्र हो गए और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिससे कार का शीशा टूट गया। भीड़ उग्र होते देख सभी पुलिस कर्मी वहां से भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी राम अवतार, सीओ दलबीर सिंह फोर्स लेकर पहुंच गए। कोतवाल हरिराम यादव ने बताया कि एसओजी टीम की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More