एटा : महिला कांस्टेबल का सिपाही पर यौन उत्पीड़न का आरोप

0
एटा। मथुरा जीआरपी में तैनात सिपाही पर महिला कांस्टेबल ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। महिला पुलिस लाइन में तैनात है। एसएसपी के आदेश पर महिला थानाध्यक्ष कंचन कटियार मामले की जांच कर रही हैं।
पुलिस लाइन में तैनात आगरा के थाना सदर क्षेत्र निवासी महिला सिपाही ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी ड्यूटी बरसाना में राधाष्टमी पर लगी थी। यहां उसकी मुलाकात मैनपुरी के घिरोर निवासी दूसरे धर्म के सिपाही से हुई। उन्होंने बताया कि सिपाही चार साल तक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
अप्रैल में उसे पता चला कि सिपाही शादीशुदा है और उसकी ससुराल एटा के जैथरा में है तो उसका माथा ठनक गया। महिला सिपाही ने बताया कि वह विधवा है। वर्ष 2005 में उसके पति की मौत के बाद उसे नौकरी मिल गई। उसकी दो बेटियां हैं। जो इंटर में पढ़ रही हैं।
सिपाही उसके यहां पति की हैसियत से आकर रुकता था। इस दौरान गांधी मार्केट स्थित एक टेलर उसके लिए मीट लेकर आता था, जबकि पड़ोस में रहने वाली सिपाही भी इसकी गवाह है।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
महिला सिपाही ने बताया कि आरोपी का 5 जून को फोन आया। इसमें उसने कहा कि यदि उसने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम कर देगा। पीड़िता ने बताया कि उसने आठ मई को शिकायत की। इस पर 11 मई को महिला थानाध्यक्ष के समक्ष उसके बयान हुए।
29 मई को सिपाही को बुलाया तो उसने समझौता से इनकार कर दिया। इसके बाद 30 मई को आरोपी उसके क्वार्टर पर आया और बंधक बनाकर नोटरी पर साइन करवा ले गया। आरोप लगाया पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार को एसएसपी के बंगले पर गईं, पर पीआरओ ने एसएसपी से मिलने नहीं दिया।
इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा जा रहा है। वहां तो पति-पत्नी के मामले जाते हैं। आरोपी मेरा पति नहीं है। मुझे अब कोई समझौता नहीं करना, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चाहिए।
पीड़ित महिला का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें उसने मथुरा में तैनात सिपाही पर यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। मामले जांच महिला थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी
दीपक वर्मा जिला संवाददाता एटा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More