कुशीनगर एयरपोर्ट निरिक्षण करने आ रहे, उड्डयन मंत्री का दौरा निरस्त

0
निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण व समीक्षा बैठक करने गुरुवार को आने वाले प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन,राजनैतिक पेंशन,अल्पसंख्यक कल्याण ,मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का कार्यक्रम निरस्त हो गया। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन बुधवार की रात से ही तैयारियों में जुटा हुआ था।
नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल व एयरपोर्ट कार्यालय में साफ -सफाई व सेनेटाइज की व्यवस्था सफाई कर्मियों को लागकर सम्पन्न कराइ गयी ।ग्रामीण भी विभिन्न मांगों को लेकर आस लगाए थे पर सभी तैयारियों पर पानी फिर गया।
निर्धारित समय दिन के एक बजे मंत्री का कार्यक्रम तय था लेकिन वह नहीं पहुँच सके। हवाई पट्टी पर सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी दोपहर दो बजे तक उनका इंतजार करते रहे। अंत में सांसद विजय दूबे ने बताया कि मौसम की खराबी के कारण कार्यक्रम निरस्त हुआ है। शीघ्र ही पुनः मंत्री का कार्यक्रम तय होगा।
बताते चले कि बुधवार को एयरपोर्ट परिसर में स्थित शिव मंदिर को ध्वस्त करने एसडीएम कसया देश दीपक सिंह जेसीबी , सहित पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ पहुँचे थे ।मंदिर के पुजारी दीपक का आरोप था कि एसडीएम जूता पहने ही मंदिर में घुस गए,और त्रिशूल व दानपात्र बाहर फेकने लगे जिसपर पुजारी ने इसकी सूचना गांव वालों को दी ।सूचना पाते ही पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रभूषण मिश्रा ,नगर पालिका सभासद अशोक जायसवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण पहुँचे, और पुजारी की बात सुन एसडीएम के कार्य को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिए।
ग्रामीणों की मांग थी कि यदि मंदिर को यहाँ से हटाना है तो पहले जिला प्रशासन दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराकर विधि विधान पूर्वक मूर्ति स्थापित कर उसके बाद ही मंदिर का ध्वस्तीकरण हो। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम ने डीएम भूपेंद्र एस चौधरी से फोन से बात की जिसपर डीएम ने कार्यवाही को स्थगित करने की बात कहीl और अगले दिन स्वयं एयरपोर्ट पहुँच ग्रामीणों से वार्ता करने की बात कही ।जिसपर एसडीएम बिना कार्यवाही वापस लौट गये।
इधर शाम को मंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया तो वही ग्रामीण भी मंदिर की मांग को लेकर सुबह से ही इकट्ठा हो गए ।मंत्री के आने का इंतजार करने लगे लेकिन मंत्री के न आने की सूचना पाकर एयरपोर्ट पर आये ।सांसद ,विधायक व जिला प्रशासन से अपनी मांग रखी l ग्रामीणों कि मांग के अनुसार आश्वासन देते हुए कहे कि जल्द ही मंदिर के लिए दूसरी जगह भूमि चिन्हित कर विधि -विधान से मूर्ति स्थापित के बाद ही मंदिर का ध्वस्तीकरण होगा ।
सांसद व विधायक ने कहा कि मंदिर स्थापना में जो सहयोग होगा हम करेंगे।उसके बाद वार्ता खत्म होते ही ग्रामीणों ने कल की कार्यवाही से नाराज एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने लगें।जबकि एसडीएम ने कल की कार्यवाही में अपने द्वारा कोई भी गैरजिम्मेदाराना कार्य से इंकार किया।इस दौरान सांसद विजय दुबे,विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, डीएम भूपेंद्र एस चौधरी, सीडीओ आनन्द कुमार,एसपी विनोद कुमार मिश्रा, एसडीएम देश दीपक सिंह,सीओ नितेश प्रताप सिंह,एसओ अनुज कुमार सिंह ,लेखपाल बृजेश मणि त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह,वरिष्ठ लिपिक न.पा. प.ब्रजेश गौतम आदि मौजूद रहे।
मोहम्मद वारिस अली तह. संवाददाता कसया राष्ट्रीय जजमेंट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More