जबलपुर : थाना कोतवाली एंव मदनमहल क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा , 3 आरोपी गिरफ्तार

0
जबलपुर -थाना कोतवाली में दिनांक 28-05-2020 के रात लगभग 11-30 आशीष गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास, पानी की टंकी के पीछे शिवनगर, कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दमोहनाका में अपने पिता के लकड़ी के टाल में काम करता है दिनांक 28-05-2020 के शाम वह अपने मोबाईल फोन से दोस्त से बात करते हुये पैदल अपने घर जा रहा था
– 02 मोबाईल फोन कीमती लगभग 20,000 रूपये, 01 डिस्कवर मोटर सायकिल कीमती करीब 40,000 रूपये
, शाम लगभग 5 बजे जैसे ही वह खूबसूरत साड़ीज दुकान के सामने शिवनगर पहुचा उसी समय 02 अज्ञात लड़के एक काले रंग की मोटर सायकिल से पीछे से आये पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से छपट्टा मारकर मोबाइल छुड़ा लिया  तथा दोनो तेजी से आगे तरफ भाग गये,  उसका मोबाइल पुराना जेनफोन मेक्स प्रो एम 1 कम्पनी का था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 इसी प्रकार थाना मदनमहल में   दिनॅाक 2-6-2020 को दोपहर 3-30 बजे करूणा निधी उम्र 24 वर्ष निवासी यादव कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बिहार का रहने वाला है, पिछले 2 माह से जबलपुर में रह रहा है, आईसीआईसीआई बैंक में प्राईवेट जॉब करता है। दिनॉक 30-5-2020 को रानीताल चौक से यादव कालोनी अपने किराये के मकान मे पैदल जा रहा था, जैसे ही टेलीग्राफ गेट न. 1 के पास पहुंचने वाला था तभी पीछे से काले रंग की डिस्कव्हर मोटर सायकिल में 2 लडके आये उनमें से एक ने उसके हाथ से उसका मोबाईल छीन लिया एवं भाग गये है। उसका मोबाईल रेडमी कम्पनी का था।  रिपोर्ट पर धारा  392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त  राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आरोपियें की पतासाजी हेतु आदेशित किया गया इसके साथ ही पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी  आरोपियों से पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हगतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   अपराध   डॉ राय सिंह नरवरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, द्वारा संभाग के थाना प्रभारियां एवं क्राईम ब्रांच की टीम को  आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था।

जबलपुर पुलिस

 टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ की गयी, साथ ही सीसीटीव्ही फटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये आज दिनांक 3-6-2020 के  प्रातः विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर  शहवाज शाह को लूट में प्रयुक्त मोटर सायकिल बजाज डिस्कव्हर क्रमांक एमपी 20 एम.व्ही. 8045 के साथ दीक्षितपुरा रोड पर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर  अपने साथी मोहम्मद साजिद के साथ मिलकर
दिनांक 28.05.2020 को चण्डाल भाटा षिवनगर कॉलोनी रोड पर शाम करीब 05 बजे एक लड़के का मोबाईल फोन छीनकर मोटर सायकिल से भाग जाना एवं दिनांक 30.05.2020 को रानीताल गेट नंबंर 01 के पास  मदनमहल में करीब 2.30 बजे एक लड़के से मोबाईल छीनकर मोटर सायकिल से भाग जाना बताते हुये   सद्दाम पिता सरवर कुरैषी रानीताल के पास छीने हुये मोबाईल का होना बताया । मोह0 साजिद एवं सद्दाम को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर छीने हुये दोने मोबाईल कीमती 20 हजार रूपये के एवं घटना मे प्रयुक्त डिस्कव्हर मोटर सायकिल जप्त  किया गया।
 उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी साजिद तथा शहवाज पूर्व में थाना मदनमहल एवं थाना ओमती में लूट की घटनाओं में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सद्दाम द्वारा मोबाईल छीनने का कार्य करवाया जाता था, छीने हुये मोबाईल को बेचकर रूपये आपस में बांट लेते थे।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार कर मषरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री आर.के. मालवीय, चौकी प्रभारी उखरी उप निरीक्षक धमेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक  कैलाष मिश्रा, आरक्षक अरविन्द, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेष शर्मा, आरक्षक अखिलेष यादव,  रवि सागर पाण्डेय,  अनूप सिंह पाण्डेय तथा सीसीटीव्ही कन्ट्रोल के म.प्र.आर. संगीता, म.आर. आंकाक्षा बघेल, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा  टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More