जबलपुर : थाना कोतवाली एंव मदनमहल क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा , 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर -थाना कोतवाली में दिनांक 28-05-2020 के रात लगभग 11-30 आशीष गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास, पानी की टंकी के पीछे शिवनगर, कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दमोहनाका में अपने पिता के लकड़ी के टाल में काम करता है दिनांक 28-05-2020 के शाम वह अपने मोबाईल फोन से दोस्त से बात करते हुये पैदल अपने घर जा रहा था
– 02 मोबाईल फोन कीमती लगभग 20,000 रूपये, 01 डिस्कवर मोटर सायकिल कीमती करीब 40,000 रूपये
, शाम लगभग 5 बजे जैसे ही वह खूबसूरत साड़ीज दुकान के सामने शिवनगर पहुचा उसी समय 02 अज्ञात लड़के एक काले रंग की मोटर सायकिल से पीछे से आये पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से छपट्टा मारकर मोबाइल छुड़ा लिया तथा दोनो तेजी से आगे तरफ भाग गये, उसका मोबाइल पुराना जेनफोन मेक्स प्रो एम 1 कम्पनी का था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार थाना मदनमहल में दिनॅाक 2-6-2020 को दोपहर 3-30 बजे करूणा निधी उम्र 24 वर्ष निवासी यादव कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बिहार का रहने वाला है, पिछले 2 माह से जबलपुर में रह रहा है, आईसीआईसीआई बैंक में प्राईवेट जॉब करता है। दिनॉक 30-5-2020 को रानीताल चौक से यादव कालोनी अपने किराये के मकान मे पैदल जा रहा था, जैसे ही टेलीग्राफ गेट न. 1 के पास पहुंचने वाला था तभी पीछे से काले रंग की डिस्कव्हर मोटर सायकिल में 2 लडके आये उनमें से एक ने उसके हाथ से उसका मोबाईल छीन लिया एवं भाग गये है। उसका मोबाईल रेडमी कम्पनी का था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आरोपियें की पतासाजी हेतु आदेशित किया गया इसके साथ ही पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी आरोपियों से पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हगतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ राय सिंह नरवरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, द्वारा संभाग के थाना प्रभारियां एवं क्राईम ब्रांच की टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था।
