आगरा हुआ अनलॉक, ताजमहल का ताला कब खुलेगा, उपमुख्यमंत्री ने दिया जबाव
कोरोना संकट के बीच आगरा को अनलॉक कर दिया गया है। अब ताजमहल सहित अन्य एतिहासिक स्मारकों को भी खोलने की मांग उठने लगी है। इस पर सरकार विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि समय आने पर स्मारकों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। उधर, मेयर नवीन जैन केंद्र सरकार को पहले ही पत्र लिख चुके हैं।
आगरा के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि ताजमहल को कब खोला जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि अफसर सभी स्थितियों को देख रहे हैं। हर चीज पर विचार किया जा रहा है। समय आने पर स्मारकों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित ताजमहल समेत सभी स्मारक लॉकडाउन से पहले 17 मार्च से ही बंद हैं। लॉकडाउन के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें स्मारकों का कहीं जिक्र ही नहीं है। आगरा के मेयर मेयर नवीन जैन ताजमहल समेत सभी स्मारकों को फिर से खोलने की मांग कर चुके हैं
मेयर नवीन जैन ने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि 75 दिनों से आगरा के सभी स्मारक बंद हैं। इस वजह से होटल, रेस्टोरेंट, एंपोरियम, गाइड, फोटोग्राफर समेत अकेले आगरा के ही चार लाख से ज्यादा लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हुआ है
नवीन जैन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों को भी खोला जाना चाहिए। इससे पर्यटन उद्योग की मुश्किलें कम होंगी। राजस्थान सरकार पहले ही स्मारकों को खोल चुकी है। होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
दीपक वर्मा जिला संवाददाता एटा ✍️