रायबरेली : बेरहम पति ने पीट- पीट कर की पत्नी की हत्या-

0
रायबरेली: गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के मढ़ा का पुरवा गाँव में अपने पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध पत्नी की सन्देहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना के बारे में पूँछताँछ के लिए पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है।
पति ने अपनी पत्नी को पीटने का जुर्म तो कबूल कर लिया है, लेकिन घटना की शिकार महिला के मुँह से झाग निकला देख पुलिस ने जहर खाने की आशंका जाहिर की है। पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण जाहिर हो जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक गाँव मढ़ा का पुरवा मजरे कोरिहर निवासी धर्मराज (38 वर्ष) पुत्र बसन्त लाल का विवाह करीब दस साल पहले देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गाँव पूरे दाखिला की रहने वाली संगीता 35 वर्ष से हुआ था। विवाह के बाद कुछ वर्ष सबकुछ ठीक रहा लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच बात-बात पर झगड़ा होता था।
मुताबिक संगीता पाँच दिन पहले उसको बताये बिना कहीं चली गयी थी। वह मंगलवार को वापस आयी तो पति ने बिना बताये गायब रहने का कारण पूँछा लेकिन पत्नी ने कोई जबाब नहीं दिया। इसी बात पर दोनों तकरार इतना बढ़ी कि धर्मराज ने लात- घूंसे और चप्पल- जूतों से मारना शुरू कर दिया। धर्मराज ने जिस बहशियाने तरीके से संगीता को पीटा है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
एक बाग में हुयी मार पिटाई के बाद पति, पत्नी व उनका छः साल का बेटा विशाल घर वापस आ गये। विशाल के मुताबिक उसकी माँ ने घर आने के बाद जहर खा लिया था। विशाल ने मीडिया व पुलिस को घर में वह स्थान भी दिखाया जहाँ उसकी माँ ने जहर खाया था। संगीता की मौत बुधवार की सुबह हुयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाया और संगीता के पति धर्मराज से पूंछताँछ की। पुलिस ने धर्मराज को फिलवख्त पूंछताँछ हेतु हिरासत में ले लिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More