मध्य प्रदेश उपचुनाव में कमलनाथ और ‘पी.के’ की जुगलबंदी क्या गुल खिलाएगी?

0
मध्यप्रदेश के जिन 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, वहां के चुनावी कैम्पेन के लिए प्रदेश कांग्रेस की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात चल रही है। पार्टी के विधायक पी. सी. शर्मा ने मंगलवार (2 जून) को यह जानकारी दी।
24 विधानसभा सीटों में से 22 सीटें उस वक्त खाली हुईं जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद उनके समर्थक रहे कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जबकि दो विधायकों के निधन की वजह से प्रदेश की दो सीटें रिक्त हैं। उपचुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
शर्मा ने पीटीआई से कहा, “24 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए हम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात कर रहे हैं। वह सर्वे करेंगे और चुनाव के लिए रूपरेखा तय करने व सोशल मीडिया की रणनीति तैयार करने में पार्टी की मदद करेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर ने पार्टी के लिए काम किया था। वह चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन और चुनावी मुद्दों पर पार्टी की मदद करेंगे।”
प्रदेश में विकास को झुठलाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “प्रशांत किशोर क्या करेंगे? कांग्रेस ने समाज के हर तबके से झूठे वादे किए। किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, नवविवाहित जोड़ों के लिए 51000 रुपए की सहायता, जैसे वादों का क्या हुआ?”
भाजपा नेता ने पीटीआई से कहा, “भाजपा आगामी उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर जीतने जा रही है क्योंकि प्रदेश में अपने 15 माह के शासन के दौरान कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया था।”
Ammy RJ –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More