मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पश्चिमी यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में एक ही दिन में तीन मुठभेड़ हुई। एक जगह तो पुलिस और बदमाशों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। इन तीनों मुठभेड़ों में दो 25-25 हजार के इनामी सहित छह को गिरफ्तार किया गया है। आगे देखिए मुठभेड़ की तस्वीरें-
बदमाशों की खुली चुनौती का जवाब मेरठ पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में दिया। दोनों जगह पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली मारी है। उक्त बदमाशों के साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
सीओ दौराला जितेंद्र सरगम के अनुसार, सुबह करीब 5:45 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे पर वाहन लूटने वाला गिरोह पल्लवपुरम क्षेत्र से गुजरने वाला है। इसके बाद हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर चालक तेजी से भाग निकला।
पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान बागपत के डोला गांव निवासी जैद पुत्र मुनसेद के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और चोरी का कैंटर बरामद किया।
सीओ ने बताया कि बदमाश पर 25 हजार का इनाम है। यह गैंग हाईवे पर वाहन और सामान लूटते थे। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
वहीं तीन दिन पहले मवाना में बैंक का कैश लूटने के दौरान बदमाशों ने गार्ड समेत दो लोगों को गोली मार दी थी। इस वारदात से जुड़े बदमाशों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने मवाना पुलिस के साथ एसओजी टीम लगाई थी।
एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर को जानकारी मिली कि वारदात गाजियाबाद गैंग ने की है। इसी आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी रही। बृहस्पतिवार शाम चार बजे बदमाश सचिन उर्फ टीटू व योगेन्द्र उर्फ मोनू निवासी सुराना मुरादनगर अपने साथी अंकुर के पास गांव मटोरा आए थे।
जानकारी लगते ही एसओजी टीम मटोरा गांव पहुंच गई। वहां भी बदमाशों से सीधी मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन के पैर में गोली लगी। उसका साथी योगेंद्र मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
अंकुर की सूचना पर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश अंकुर को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने बताया कि बैंक लूट के मुख्य अभियुक्त योगेंद्र उर्फ मोनू व सचिन उर्फ टीटू बृहस्पतिवार को झुनझुनी की तरफ से हस्तिनापुर नहर पर आने वाले हैं। उसकी सूचना के आधार पर ही एसओजी और मवाना पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की। थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन उर्फ टीटू हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उस पर एसएसपी मेरठ ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं रेकी करने वाला आरोपी अंकुर भी 25 हजार का इनामी है।
सचिन का ममेरा भाई है अंकुर
बैंक लूट के मुख्य अभियुक्त सचिन उर्फ टीटू ने बताया कि अंकुर उसके मामा का लड़का है। उसने बताया था कि एसबीआई की शाखा पर रोज 40-50 लाख रुपया आता है। अंकुर की रेकी के बाद वह और योगेंद्र लूट करने पहुंचे थे। वारदात कर भागते समय बाइक बेकाबू होकर गिर गई थी। पिस्टल से गोली भी नहीं चली। गार्ड को गोली योगेंद्र ने मारी थी। दो माह से वो लोग गांव में ही रुके थे।
