मेरठ: लगातार दिनदहाड़े फायरिंग करने के लिए तीन आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। दौराला पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
यह है मामला
दरअसल, मेरठ में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में पांच-छह युवक दिनदहाड़े तमंचों से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को तीन घंटे के भीतर ही सफलता मिल गई। दौराला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। अभी अन्य आरोपी युवकों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सीओ दौराला जितेंद्र सरगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में आरोपी अंकित व छोटू उर्फ नितिन सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो आरोपी दौराला थाना क्षेत्र के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। दो अन्य युवकों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, उनकी तलाश जारी है।
ये आरोपी युवक हुए गिरफ्तार
दौराला पुलिस ने छोटू उर्फ नितिन पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बहादुरगढ़ थाना दौराला, अकिंत पुत्र अमरीश उर्फ लीलू निवासी उपरोक्त और शौकेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी साधुओं की नगली थाना दौराला मेरठ को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।