फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज:- सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू

0
राजस्व ग्राम- खिनमिनी, परगना- शमसाबाद (पच्छिम), तहसील- कायमगंज, जिला- फर्रुखाबाद के मजरा- चौरसिया मझोला स्थित गाटा संख्या- 876, जो कि राजस्व अभिलेखों में “नवीन परती” क्षेत्रफल- 0.0770 हे०. दर्ज है।
उपरोक्त गाटा संख्या पर गांव के ही निवासी अतरसिंह पुत्र श्यामलाल शाक्य द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अवैध कब्जे के सम्बन्ध में कुछ लोगों ने विरोध किया तो उपरोक्त अतरसिंह ने कहा है कि मैंने कुछ जगह पुष्पा देवी पत्नी महताव सिंह शाक्य से खरीदी है,
शेष जमीन पर जो निर्माण कार्य कर रहा हूं उसके लिए क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों को हिस्सा (रिस्वत) दे चुका हूं, अब मुझे कोई नहीं रोक सकता है। नाम न छापने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने बताया है कि उपरोक्त अवैध कब्जा गांव के ही निवासी बादाम सिंह पुत्र जयराम सिंह के सहयोग से उन्हीं की तर्ज पर किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि उपरोक्त बादाम सिंह ने भी उपरोक्त नं ०. पर अवैध कब्जा किया हुआ है जिसके सम्बन्ध में वर्ष 2017 में “सर्वोदय मंडल” ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद राजस्व अधिनियम “122बी” के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा मा०. न्यायालय तहसीलदार- कायमगंज फर्रुखाबाद के यहां वाद संख्या- 47/17 के अन्तर्गतृ लम्वित है।
उपरोक्त अतरसिंह तीन चार रोज से निर्माण कार्य कर रहा है मगर अभी तक कोई भी राजस्व कर्मी देखने तक नहीं आया…….., इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अतरसिंह ने राजस्व कर्मियों से वाकई में सांठ-गांठ कर ली है।
यहां पर एक विशेष बात गौर करने वाली है कि गाटा संख्या- 877 में पुष्पा देवी पत्नी महताव सिंह शाक्य ने लगभग सोलह (१६) डिसमिल जमीन प्लाटिंग कर कई ग्रामीणों को बेची है और किसी ने भी बैनामा नहीं कराया है, जिससे क्रेता-विक्रेता द्वारा हज़ारों रुपए की राजस्व चोरी भी की गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More