कुशीनगर कप्तागंज में आम तोड़ने को लेकर जम हुई मार पीट लोग हुये लहुलुहान

0
कुशीनगर कप्तागंज थाना क्षेत्र के आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से दस लोग गिरफ्तार किय ग्राम सभा लोहेपार के महतो व बाबू टोला का मामला कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा लोहेपार के महतो व बाबु टोला में बीती रात आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गये जिन्हे सीएचसी मथौली भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मौके से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दस लोगों को गिरफ्तार कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न धराओं में केस दर्ज कर जेल  दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के महतो टोला व बाबु टोला निवासी दो पक्षों में बच्चों के आम तोड़ने को लेकर बुधवार की रात लगभग 9 बजे जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें महतो टोला निवासी सकीम पुभेजत्र अलिहुसैन उम्र 65, जरीना पुत्री कुतुबुद्दीन उम्र 24 वर्ष व समसुद्दीन पुत्र सिकंदर उम्र 19 वर्ष जबकि बाबु टोला निवासी रामकेश्वर सिंह पुत्र कपिलदेव, सिंह उम्र 33, साहब सिंह पुत्र स्व0 गुलबन सिंह उम्र 70, जितेन्द्र सिंह पुत्र साहब सिंह 38, संजय सिंह पुत्र साहब ंसिंह 35 वर्ष व राहुल सिंह पुत्र सुबाष सिंह उम्र 35 वर्ष घायल हो गये।
दोनो पक्षों के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथौली भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल पांच लोंगो को घर भेज दिया गया। वहीं सकीम के एक हाथ टुटने, जरीना के मूंह पर ज्यादे चोट व राहुल सिंह के सिर में गम्भीर चोट होने के कारण तीनों का जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके से पहुंचे चैकी इंचार्ज वेदप्रकाश हमराही सिपाहियों के साथ घटना के बारे में जानकारी लिए
एहतियात के तौर पर दोनों टोलो पर पुलिस बैल तैनात कर दिये गये। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से दस लोगों के विरूद्व मु0अ0सं0 156/2020 धारा 147/323/504/506/336/188/269/270 भादवि व 51बी आपदा प्रबन्धन अधि0 व सीएलए एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More