नोएडा : ज़ी न्यूज़ का सभी स्टाफ क्वॉरेंटाइन पूरी बिल्डिंग सीज
देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ी कार्रवाई की गई है. खबरों के अनुसार नोएडा स्थित जी न्यूज़ की मीडिया बिल्डिंग को सील कर दिया गया हैं. बता दें कि कोरोना के मामले देश भर में तेजी से बढ़ रहे है, कोरोना से सुरक्षा ही उससे बचने का तरीका है. लेकिन जी न्यूज़ में लापरवाही के चलते बड़ी तादात में कर्मचारियों के पॉजिटिव पाने जाने का मामला सामने आया था जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले जी न्यूज़ के एडिटर एंड चीफ सुधीर चौधरी कोरोना संक्रमण के मुद्दे को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे है. इस दौरान वकील प्रशांत भूषण और सुधीर चौधरी के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी देखने को मिली थी. इस दौरान जी न्यूज़ के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सुधीर चौधरी ने सिरे से ख़ारिज कर दी थी.
इतना ही नहीं सुधीर ने इसे टु’कड़े-दुकड़े गैंग की साजिश बताया था. इससे पहले दिल्ली में तबलीगी जमात के मामले को लेकर सुधीर ने जेहाद शब्द का उपयोग किया गया. इसी को याद दिलाते हुए अब सुधीर को ट्रोल किया जा रहा हैं. ट्रोल करने वालों में प्रशांत भूषण भी शामिल रहे और उन्होंने सुधीर पर तीखा हमला बोला.
