मुंबई के बांद्रा इलाके के पास मंगलवार (30 अक्टूबर) को झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में भीषण आग लग गई। नरगिस दत्त नगर में आग की लपटें भीषण होते देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल पनप गया था।
सूचना पर फौरन मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां पहुंचीं, जो फिलहाल आग बुझाने में जुटी हैं।
आग जिस जगह पर लगी, उसके सामने ही नागरदास रोड पर बांद्रा फायर स्टेशन स्थित है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह लेवल-3 की आग है।
आपको बता दें कि लालमाटी (घटनास्थल), शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है। पतली गलियां और संकरी बस्ती होने से यहां आग बढ़ने की आशंका है।
हालांकि, सबसे अच्छी बात है कि इस हादसे में अभी तक किसी मानव क्षति की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी और इसके चलते कितने का नुकसान हुआ?
यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
घटना के दौरान आसपास से गुजरने वालों ने VIDEO बना साझा किया मंजर
Avoid off ramp near Bandra Reclamation, big fire looks like originated from the shanty under the bridge. #mumbai #bandra pic.twitter.com/w0FB5o56bm
— Mike Melli (@mikemelli) October 30, 2018
घटना के दौरान ओवरब्रिज के पास से कई लोग अपने वाहनों से गुजर रहे थे। आग की लपटों से उठता धुआं उस दौरान वहां तक आ रहा था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Massive fire breaks out at Nargis Dutt Nagar slum near Bandra Reclamation#bandra #BandraSlumFire #NargisDuttNagar pic.twitter.com/McaUcsKuAj
— Ria Sharma (@RiaSharma1125) October 30, 2018