UP : प्रयागराज जमीन के विवाद में तीन सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या

0
प्रयागराज के यमुनापार में कोरांव थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर गांव में बुधवार दोपहर चार बीघा जमीन के विवाद में तीन सगे भाइयों की लाठी-डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावर पट्टीदारों ने दो महिलाओं को भी पीट कर मरणासन्न कर दिया। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में 22 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इनमें चार महिलाएं शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। निश्चिंतपुर गांव में एक साथ तीन हत्याओं से पूरे गांव में मातम पसर गया।
मृतकों की पत्नियों व बच्चों के रुदन और उनकी चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं। दोपहर में इंद्र बहादुर, राम सिंह और रविंद्र की हत्या की खबर जब परिवार की महिलाओं ने सुनी तो उन पर जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा। बच्चे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।

prayagraj  murder

इंद्र बहादुर की पत्नी रजवंती देवी, दो बेटे तरुण और शिवकुमार उनके शव से लिपट कर रोने लगे। लोगों ने देखा तो उनके भी आंसू बह निकले। राम सिंह यादव की पत्नी सुशीला देवी और दो बेटे जयसिंह व अमित बदहवास हालत में पिता को ढूंढने लगे।
पिता को लोग अस्पताल लेकर चले गए थे। रवींद्र की पत्नी गुलाब कली और बेटे अंशु और शुभम के आंसू नहीं रुक रहे थे। बेटियों रचना, प्राची और वर्षा की दर्दनाक चीखों से लोग दहल जा रहे थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More