प्रयागराज के यमुनापार में कोरांव थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर गांव में बुधवार दोपहर चार बीघा जमीन के विवाद में तीन सगे भाइयों की लाठी-डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावर पट्टीदारों ने दो महिलाओं को भी पीट कर मरणासन्न कर दिया। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में 22 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इनमें चार महिलाएं शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। निश्चिंतपुर गांव में एक साथ तीन हत्याओं से पूरे गांव में मातम पसर गया।
मृतकों की पत्नियों व बच्चों के रुदन और उनकी चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं। दोपहर में इंद्र बहादुर, राम सिंह और रविंद्र की हत्या की खबर जब परिवार की महिलाओं ने सुनी तो उन पर जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा। बच्चे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।
