उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दोपहर करीब दो बजे पैंसे देने से मना करने पर पुत्र ने अपने पिता की ही गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद घर में हंसिया फेंककर आरोपी भाग निकला। रामकोट थाना क्षेत्र के खूबपुर में हुई घटना की सूचना मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से जानकारी हासिल की।
रामकोट थाना क्षेत्र के खूबपुर इलाके में 62 वर्षीय राम सिंह रिटायर्ड पुलिसकर्मी था। बताते है कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे काम करके घर लौटा। घर पर पुत्र विनय कुमार पहले से मौजूद था। परिजनों की मानें तो विनय अपने पिता से पैंसे मांगने लगा जिसको लेकर वृद्ध ने असमर्थता जताई। इसी बात पर दोनों के मध्य कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते घर में झगड़ा होने लगा।
विनय कुमार पिता से मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसके हाथ में हंसिया आ गई। विनय ने हंसिया से अपने पिता की गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चीख पुकार के बीच घर के ऊपरी मंजिल पर रह रहा राम सिंह का भाई संतोष आ गया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
