सीतापुर:गेंहू भंडारण केंद्रों पर हो रही अवैध वसूली,रालोद जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
1500 से 2000रुपये प्रति केंद्र से वसूली जा रही है धनराशि
सीतापुर:गेंहू भंडारण केंद्रों पर हो रही अवैध वसूली,रालोद जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने जिला अधिकारी सीतापुर को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि एस डब्लू सी ठेकेदारों के प्रतिनिधि तथा केंद्र प्रभारी की मिलीभगत के द्वारा रामकोट,महमूदाबाद व नेरीकला भंडार गृहो में प्रति ट्रक 100 रु0टोकन व 5 रु0 प्रति कु0 उतराई तथा ट्रक, डाला के नाम पर 1500 रु से लेकर 2000 रुपये अवैध वसूली सभी क्रय केंद्रों से की जा रही है। जिसका सीधा असर गेंहू क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले गरीब किसानों पर पड़ता है
, यह भ्रष्टाचार लगातार वर्षो से चला आ रहा है। रालोद जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने यह भी बताया कि जिला अधिकारी सीतापुर को ज्ञापन के साथ वर्ष 2019 -20 के भ्रष्टाचार के साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं।उन्होंने आशा व्यक्त की कि गरीब किसानों के हित में भंडारण केंद्र प्रभारी और ठेकेदारों के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करके जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही उचित कदम उठाये जायेंगे
,जिससे कि कोरोना के आपदा काल में गरीब किसानों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर डाका मारने वाले ठेकेदारों और प्रभारी की काली करतूतें जनता के सामने आ सकें।उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई ना होने की दशा में वे किसानों के हित में उक्त प्रकरण को लेकर न्यायालय की शरण में जायेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More