देश में कोरोना का कहर जारी : 24 घंटे में 140 की मौत कुल संख्या 1 लाख से ज्यादा

0
 भारत में  रोज इस महामा’री के नए मामले सामने आ रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नए आंकड़े और भी ज्यादा चिं’ता जनक है.
आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर देश भर में कोरोना के रिकॉर्ड 5,611 नए केस सामने आए हैं जो अब तक 24 घंटों में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है.
वहीं इन 24 घंटों के दौरान 140 लोग कोरोना से जिंदगी की जं’ग हार गए हैं. इसके आलावा देश भर में कोरोना
संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,750 हो चुकी है. इसमें से 61,149 सक्रिय मामले हैं. वहीं देश भर में अब तक की बात की जाए तो कोरोना से 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश के ज्यादातर राज्यों में मरीजों की तादात तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र पहले नंबर पर है.
also read : कुशीनगर : बंद चीनी मिल चलाने हेतु पूर्व विधायक “भुलई “ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार‍‍‍‍‍
राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 37,136 हो चुकी है. जिसमें से 26,172 मामले सक्रिय हैं जबकि
1325 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 9,639 लोगों ने कोरोना से जं’ग जीत कर अस्पताल से छुट्टी पा ली हैं.
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर हैं. राज्य में 12,448 केस अब तक सामने आ चुके हैं.
जिसमें से 7,468 केस एक्टिव है जबकि 85 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 4,895 लोग स्वास्थ्य होकर हॉस्पिटल से छुट्टी पाने में कम कामयाब रहे है.
कोरोना संक्रमित केसों के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद राज्यों में गुजरात तीसरे स्थान पर है.
गुजरात में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 12,141 हो चुकी हैं. राज्य में इस समय 6,379 केस
सक्रिय हैं. जबकि 5,043 लोगों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.
कोरोना की चपेट में आकर अब तक 719 लोगों की मौत हो चुके हैं.कोरोना प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी
दिल्ली चौथे नंबर पर है. दिल्ली में अभी तक 10,554 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 5,638 केस सक्रिय हैं जबकि अब तक 166 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
वहीं 4,750 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.राजस्थान कोरोना प्रभावित राज्यों में पांचवें नंबर पर है.
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना के 61 नए केस सामने आए. राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की
कुल संख्या 5,906 हो चुकी है. जिसमें से 2,409 केस सक्रिय है और अब तक 143 लोगों की मौ’त हो चुकी हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More