देश में कोरोना रिकवर दर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगातार सुधर रही है। शनिवार को मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 43 फीसदी हो गया है। जो देश में सबसे ज्यादा है। इसी के चलते प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। शनिवार को 112 मरीजों को विभिन्न जिलों से डिस्चार्ज किया गया है।
1499 को स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस समय मरीजों की कुल संख्या 3373 में से 1800 एक्टिव पॉजिटिव ही बचे हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक 79 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि तीन नए जिले हमीरपुर, ललितपुर और फर्रुखाबाद में एक-एक मरीज मिला है। इस तरह कुल 71 जिलों में संक्रमित मिल चुके है।
यूपी के 163 नए केस मिले
आगरा में 37, लखनऊ में 03, गाजियाबाद में 06, गौतमबुद्ध नगर में 15, मुरादाबाद में 06, वाराणसी 04, शामली 02, मेरठ 24, बस्ती 02, हापुड़ 02, गाजीपुर 01, फिरोजाबाद
07, बिजनौर 09, मथुरा 05, भदोही 01, उन्नाव 01, कन्नौज 01, मैनपुरी 01, अलीगढ़ 02, बहराइच 05, जालौन 20, गोरखपुर 01, कानपुर देहात 01, कुशीनगर 01, चित्रकूट 01, हमीरपुर 01, ललितपुर 01, फर्रुखाबाद में 01 मरीज मिला है।
यूपी में अब कुल 3373 संक्रमित
आगरा में 743, लखनऊ 250, गाजियाबाद 132, गौतमबुद्ध नगर 226, लखीमपुर खीरी 04, कानपुर नगर 294, पीलीभीत 04, मुरादाबाद 126, वाराणसी 82, शामली 31, जौनपुर
09, बागपत 21, मेरठ 220, बरेली 11, बुलंदशहर 61, बस्ती 38, हापुड़ 56, गाजीपुर 07, आजमगढ़ 09, फिरोजाबाद 191, हरदोई 02, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर
01, बांदा 18, महाराजगंज 07, हाथरस 09, मिर्जापुर 04, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 02, कौशांबी 02, बिजनौर 44, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 52, बदायूं 17, रामपुर 28, मुजफ्फर नगर 26, अमरोहा 33, भदोही 03, कासगंज 04, इटावा 03,
संभल में 27, उन्नाव 04, कन्नौज 08, संतकबीर नगर में 30, मैनपुरी में 12, गोंडा 11, मऊ 01, एटा 12, सुल्तानपुर में 04, अलीगढ़ में 55, श्रावस्ती में 09, बहराइच 22, बलरामपुर
02, अयोध्या में 01, जालौन में 30, झांसी 20, गोरखपुर में 04, कानपुर देहात में 03, सिद्धार्थ नगर में 20, देवरिया में 03, महोबा 02, कुशीनगर 03, अमेठी में 08, चित्रकूट में 03, फतेहपुर में 02, हमीरपुर 01, ललितपुर 01, फर्रुखाबाद में 01 मरीज सामने आए है।
गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत
गौतम बुद्ध नगर जिले में 24 घंटे के अंदर कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। शुक्रवार तड़के सेक्टर 22 निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। देर रात सेक्टर 66 निवासी 62 वर्षीय
बुजुर्ग को गलगोटिया कॉलेज के क्वारंटीन केंद्र से करीब 10 बजे बेहोशी की हालत में जिम्स ले जाया गया था। रात साढ़े दस बजे जिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सागर गुप्ता लखनऊ राष्ट्रीय जजमेंट की रिपोर्ट✍️