ग्रीन जोन हुआ सीतापुर , विकास परियोजनाओं को मिलेगी गति : जिलाधिकारी

0
सीतापुर:जिले में गति पकड़ेंगी अर्से से ठप पड़ी विकास परियोजनाएं,जिलाधिकारी ने दी अनुमति
विगत दो माह से लॉक डाउन की वजह से अवरुद्ध पड़े विकास कार्यों को अब जिलाधिकारी ने हरी झंडी दे दी है।जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शनिवार को कमलापुर तथा सिधौली में अवरुद्ध पड़े एनएचएआई के कार्यों तथा रेलवे के विद्युतीकरण और अंडरपास निर्माण कार्य पुनः आरम्भ करने के आदेश दे दिए हैं।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भी ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य आरम्भ करने की अनुमति दे दी है।जिलाधिकारी के अनुसार सभी विकास कार्यों को आरम्भ करने हेतु आवश्यक पास आवश्यकतानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी कराकर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर ही सभी विकास कार्यों को सम्पादित किया जाये।
फ़िलहाल कोरोना मुक्त हुआ सीतापुर,सीएमओ ने की पुष्टि
सीतापुर।रविवार की सुबह सीतापुर वासियों के लिए राहत का संदेश लेकर आई।कोविड एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही सीतापुर जिला कोरोना मुक्त हो गया।इस बात की पुष्टि सीएमओ डॉ.आलोक वर्मा ने की।
CMO office sitapur
गौरतलब है,कि पूर्व में सीतापुर जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाये गए थे।जिनमें से 19 मरीज डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के कारण स्वस्थ हुए,जिनमे से 4 मरीजों को अस्थायी जेल आरएमपी डिग्री कॉलेज में भेज दिया गया।आज सुबह एकमात्र बचे हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर शासन प्रशासन सहित आम जनता ने भी राहत की सांस ली है।इसी के साथ अब सीतापुर की ग्रीन जोन में आने की राह भी खुल गई है।

मनीष अवस्थी ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय जजमेंट की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More