यूपी : गुजरात से चलकर प्रवासी स्पेशल ट्रैन पहुंची कासगंज
।
यूपी के विभिन्न जनपदों के दो हज़ार से अधिक प्रवासियों को लेकर दो स्पेशल ट्रैन शुक्रवार कासगंज जंक्शन पहुंचीं।
ट्रेनों द्वारा विभिन्न राज्यों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी।
डीएम व एसपी स्वयं मौजूद रहकर दिन रात व्यवस्थाओं पर बनाये हुए हैं पैनी नजर।
कासगंज। कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों द्वारा गृह जनपद लाने का सिलसिला जारी है।
कासगंज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले जो कि स्वयं कासगंज रेलवे जंक्शन पर ठहर कर दिन रात व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाये हुये हैं।
प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने, उन्हें भोजन के पैकेट पानी की बोतलें आदि देकर व्यवस्थित ढंग से बसों द्वारा अपने गृह जनपद भेजने के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें लगा दी गई हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रातः साढ़े पांच बजे 1209 प्रवासी श्रमिकों तथा दोपहर को सवा बजे 1295 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन कासगंज रेलवे जंक्शन पहुंचीं।

