पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए कस्बा, कीरनी और शाहपुर सेक्टर के 10 से अधिक गांवों पर गोले बरसाए। शाहपुर सेक्टर के आखिरी गांव सोकड़ में पाकिस्तान ने पचास से अधिक मोर्टार दागे जोकि लोगों के घरों के ऊपर और आस-पास गिरे जिससे करीब छह मकानों को नुकसान पहुंचा है।

इस गोलाबारी में गांव के तफैल हुसैन का परिवार बाल-बाल बच गया। चार गोले उनके मकान के ऊपर और आसपास गिरे। इससे उसकी चार माह की बच्ची बेहोश हो गई। उधर, कस्बा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से एक ग्रामीण और एक जवान भी घायल हुआ है।
सेना ने इसका करारा जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की राजा, रानी, रिंगकटूर, बेगम आदि चौकियां तबाह हो गई हैं। कई सैनिक भी मारे जाने की सूचना है। इन चौकियों से धूल का गुबार और धुआं उठता दिखने से वहां भारी नुकसान की पुष्टि होती है।
