कुशीनगर जनपद में आज दूसरा कोरोना पाजिटिव मिलने से लोगों मे दहशत

0
कुशीनगर जनपद में कोरोना संक्रमण से जुड़े दूसरे मरीज की
पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है
बताते चलें कि स्वास्थ्य महकमे से लेकर प्रशासनिक अमले में
खलबली मची जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गाँव बलूआ
तकिया निवासी हैं पीड़ित मरीज बंगाल से घर आया था दो दिन
पूर्व से ही सेवरही क्वारन्टीन सेण्टर में रखा गया था । मरीज की ,
जाँच रिपोर्ट आज सुबह आयी है सी.एम.ओ. डा० एन एन पी
गुप्ता ने बताया कि तीन मई को मरीज का सैम्पल भेजा गया था,
आज सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, गाँव को हॉट स्पॉट घोषित
कर कार्यवाही की रही है
also read : Horoscope 6 मई 2020 राशिफल
अभी कल एक जीजा अपने साली को लेकर आया था उसके
पाजिटिव निकलें से लोगो में दहशत का माहौल था ।लेकिन
आज दूसरे कोरोना पॉजिटिव मिलने से कुशीनगर जनपद में
दहशत का माहौल बन गया है लोग इस कोरोना वायरस से बचने
के लिए अपने घर से बाहर निकने से अब डरने लगे है सरकार के
कहे अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अच्छी तरह से
निभाने में लगे हुए है लेकिन यह दोनों कोरोना से संक्रमित बाहर
से आने से पुरे कुशीनगर जिले को दहशत में डाल दिये हैं ।
प्रेमचंद ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय जजमेंट✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More