जालंधर-10 लाख की नकली करंसी सहित ड्रग डील करते 2 गिरफ्तार।

0
जालंधर. कोरोनावायरस को लेकर चल रहे कर्फ्यू में नकली करंसी के जरिये ड्रग डील की तैयारी
कर रहे दो आरोपी पकड़ कर पुलिस ने उनके कब्जे से 10 लाख रुपए की जाली करंसी बरामद
की है। जाली नोट 2000 रुपए के हैं, जो स्कैन करके तैयार किए गए थे। पुलिस थ्री स्टार कॉलोनी
के रहने वाले नरेश कुमार नेशा और अर्जुन नगर के रहने वाले पुनीत सोढी से पूछताछ कर रही
है। थाना-8 में इनके खिलाफ आईपीसी की धारा-489 ए 489 बी और एनडीपीएस एक्ट की
धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को आठ लाख रुपए होशियारपुर रोड पर थ्री-
स्टार कॉलोनी स्थित रमेश के घर से तो दो लाख रुपए सोढी से बरामद हुए हैं। पूछताछ में यह
बात आई है कि करीब तीन लाख रुपए और तैयार किए गए थे, जिन्हें बरामद करने के लिए
पुलिस पूछताछ कर रही है।एसीपी जसबिंदर सिंह खैहरा ने बताया कि एसएचओ सुखजीत सिंह
को मंगलवार को सूचना
मिली थी कि मूल रूप से बलदेव नगर के धानकिया मोहल्ला में रहने वाला नरेश कुमार नेशा बड़े
स्तर पर चिट्टे की तस्करी करता है। पुलिस ने बचने के लिए वह थ्री-स्टार कॉलोनी में रहता है। वह
नकली करंसी से ड्रग डील करता है और बाजार में बेचता है। इसके बाद पुलिस ने थ्री स्टार
कॉलोनी में रेड करके नरेश को उसके घर से पकड़ लिया। उसके बेडरूम में तकिये के नीचे से
पुलिस ने एक बंडल बरामद किया। यह बंडल अखबार की पैकिंग में था। जब उसे खोला तो
उसके अंदर से 2000-2000 रुपए की शक्ल में 4 बंडल निकले। यह रकम आठ लाख रुपए थी।

दबंग कांग्रेसी नेता के चेले से जुड़े हैं तार –

जिक्रयोग है कि दोनों आरोपी नॉर्थ के एक दबंग कांग्रेसी नेता के चेले के बेहद करीबी है। नेता का
यह चेला भी एक अपराधी ही है। सोढी एक दिन पहले उसके साथ कार में देखा गया था। सोढी ने
भी माना कि यह सब वे नेता के चेले के कहने पर करते थे। करीब डेढ़ साल पहले सोढी को
पुलिस ने शराब की तस्करी में पकड़ा था। तब उसे बचा लिया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More