नई दिल्ली-राजधानी में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 427 केस।

0
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का नया रिकॉर्ड बना है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 427 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
इस दौरान 106 मरीज ठीक होकर घर भी गए।
किसी की मौत इन 24 घंटों में नहीं हुई।
मौत का कुल आंकड़ा शनिवार की तरह 64 ही है।
कोरोना के संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार तक कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़कर 4549 पहुंच गई है।
इसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 3123 है।
24 घंटे में कोरोना के 427 मरीजों की पहचान हुई है,
जोकि अब तक सबसे ज्यादा है। इससे पहले शनिवार को 384 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी।
24 घंटे में 106 मरीज ठीक हुए।
ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 1362 पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 4549 मरीजों में से 3096 की उम्र 50 साल से कम है।
736 की उम्र 60 और उससे ज्यादा है,
जबकि 717 की उम्र 50-59 साल के बीच है।
कोरोना से मरने वाले 64 में से 55 पहले से बीमार थे।
सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 1.41 फीसदी बताई है।
इसमें 4.48 फीसदी 60 और उससे ज्यादा उम्र के हैं।
2.79 फीसदी 50-59 साल के हैं। 0.36 फीसदी 50 और उससे कम उम्र के हैं।
जगप्रवेश में 5 डॉक्टर सहित 6 लोग संक्रमित
शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में 5 डॉक्टर और एक फीमेल वार्ड ब्वॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इस अस्पताल में पहले से एक डॉक्टर और एक लिफ्टमैन कोरोना पॉजिटिव है।
इस अस्पताल में अब 6 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इधर, कस्तूरबा अस्पताल में संक्रमण की शुरुआत एक डॉक्टर से हुई थी।
यहां 6 स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक संक्रमण हो चुका है।
यहां करीब 40 को क्वारेंटाइन किया गया।
इधर, कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मियों की तादाद 300 के पार, 6 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित
नॉर्थ एमसीडी के हिंदूराव और कस्तूरबा गांधी अस्पताल में कोरोना का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है।
रविवार को दोनों अस्पतालों में 6 और डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इनकी रिपोर्ट शनिवार देर रात आई थी।
दोनों अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मियों की तादाद अब बढ़कर 12 हो गई है।
इनमें हिंदूराव में चार डॉक्टर और दो नर्स एवं कस्तूरबा में पांच डॉक्टर
और एक टैक्नीशियन शामिल हैं।
दिल्ली के सभी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मियों की तादाद 300 के पार हो गई है।
ज्यादा पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मी बाबू जगजीवन और अंबेडकर अस्पताल में हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात 44 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई थी।
इसमें 6 डॉक्टर, दो कोरोना पॉजिटिव नर्सों के पति और एक मरीज है,
जोकि ओपीडी में आया था। हिंदूराव अस्पताल में काम करने वाली नर्सों के दोनों पति हैं।
6 डॉक्टर में से तीन-तीन हिंदूराव और कस्तूरबा के हैं।
also read : कोरोना पॉजिटिव आई तीन साल की बेटी,मौजूद स्टाफ भी अपने आंसू न रोक सका
कोरोना मरीज मिलने के बाद हिंदूराव में 76 और कस्तूरबा गांधी में 40 लोग किए गए क्वारेंटाइन
हिंदूराव और कस्तूरबा अस्पताल में अब 6-6 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इसमें हिंदूराव अस्पताल में 4 डॉक्टर और 2 नर्स हैं। वहीं कस्तूरबा में 5 डॉक्टर और एक टैक्नीशियन है।
हिंदूराव अस्पताल में सबसे पहले एक नर्स कर्मचारी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद पिछले गुरुवार को एक और नर्स को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके बाद एक डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई।
यहां 76 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था।
कस्तूरबा अस्पताल में संक्रमण की शुरुआत एक डॉक्टर से हुई थी,
इसके बाद एक और डॉक्टर को संक्रमण हुआ।
इसके बाद टैक्नीशियन और फिर अब तीन डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इस तरह यहां 6 स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक संक्रमण हो चुका है।
यहां भी करीब 40 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More