ब्लॉक शीतलपुर का ग्राम वाहनपुर अब हो सकता है हॉट स्पॉट, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

0
एटा |
प्रदेश के अतिपिछडे इस जिले के ब्लॉक जलेसर के थाना जलेसर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम
गनेशपुर में दो पुरूष एवं ब्लॉक निधौलीकलां के थाना मारहरा के ग्राम ओरनी में एक महिला के
कोरोना वायरस से सक्रंमित होने के बाद,अब ब्लॉक शीतलपुर के थाना कोतवाली देहात के
अन्तर्गत गंजडुडवारा रोड पर पडने वाले ग्राम वाहनपुर में एक पन्द्रह वर्षीय बालिका में कोरोना
वायरस संक्रमण के लक्षंण मिलने के बाद ,ग्राम वाहनपुर सहित लगभग दो किलोमीटर मे आने
वाले ग्रामो के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज बुधवार को हॉट स्पॉट घोषित करने की संभावना के मध्य
अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है ! उक्त संदर्भ में कोविड-19 के जिला स्तरीय नोडल
अधिकारी डिप्टी सी एम ओ डा0 एस के नागर ने बताया कि सक्रंमित पायी गई बालिका सहित
उसके पिता एवं भाई व भावी को अलीगढ जेएन मेडीकल कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया
है ! तथा जो लोग भी पोजिटिव निकली बालिका के संपर्क में आऐ हैं, उन्हे चिन्हित कर कोरेन्टाइन
कराने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है ! जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने
बताया कि बालिका नवोदय विधालय की छात्रा रही है तथा पिछले लगभग तीन माह पूर्व टी वी
होने की शिकायत के कारण वह विधालय छोड़कर अपने घर पर ही रहकर उपचार करा रही थी,
लेकिन आराम न मिलने के चलते वह चार दिन पूर्व एटा के टीवी हॉस्पीटल आयी थी
ALSO READ : हरियाणा से लौट रहे मुख्यमंत्री क्षेत्र के मजदूरों को कासगंज पुलिस ने अपनी सीमा से वापस लौटाया
जहाँ उसका बलगम आदि टेस्ट करने के बाद दवाओं को शुरू किऐ जाने के लिए पुन: टीवी
हॉस्पीटल आना था! बालिका के परिवारीजन उसको बजाए एटा लाने के सीधे अलीगढ मेडीकल
कॉलेज ले गये जहां उसकी कोविड-19 की भी जांच हुई जिसमें वह कोरोना वायरस संक्रमण से
ग्रसित पायी गई है ! लोकमन सिंह ने आगे बताया कि अलीगढ से सूचना प्राप्त होते ही
जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा
अधीक्षक डा0 अजय अग्रवाल को सूचित करते हुए गाइड लाईन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग एवं
पुलिस प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है !
Rpt=ए पी चौहान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More