ऋषि कपूर जी अब हमारे बीच नहीं रहे, दुनिया को कहा अलविदा

0
सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे लगातार आज दूसरे दिन बॉलीवुड से दुखद समाचार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी की ऋषि कपूर जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।
इरफान खान के ठीक एक दिन बाद बॉलीवुड ने अपना एक और सितारा खो दिया। सिनेमाजगत में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। ऋषि कपूर को बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।
ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सकते में है। आगे की स्लाइड में देखिए किस अभिनेता ने क्या ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ऋषि कपूर जी अब हमारे बीच नहीं रहे
also read: लखनऊ में नाम बदलकर सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने दी सख्त हिदायत
अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है। ऋषि के निधन की खबर की पुष्टि अमिताभ बच्च ने ट्वीट करके दी। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।’
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- ‘ऐसा लग रहा है कि मैं कोई भयानक सपना देख रहा हूं। मुझे अभी ऋषि कपूर के निधन के बारे में पता चला। इस खबर से दिल टूट गया है। वो एक लीजेंड हैं, बेहतरीन सह-कलाकार हैं और मेरे परिवार के अच्छे दोस्त भी हैं।’
 जूही चावला ने ट्वीट किया- ‘नहीं नहीं नहीं..ये नहीं होना चाहिए था। ये बेहद दुखद हैं। इस खबर से बहुत दुखी हूं। मैं हैरान हूं इतना कि आपको बता भी नहीं सकती….’
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया- ‘मेरे पास इस महान अभिनेता को खोने के बाद कोई शब्द नहीं है। मैं हाथ में फोन को पकड़ी हुई हूं लेकिन यकीन नहीं हो रहा। कल इरफान और आज….बहुत दुखी हूं। मुझे पूरा यकीन है कि आप इससे बाहर आ जाओगे। आप हमेशा याद आओगे। भगवान आपनी आत्मा को शांति दे
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ट्वीट किया- ‘इस खबर के साथ ही मेरी आंख खुली। एक महान कलाकार और करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने वाला अभिनेता हमे छोड़कर चला गया। आपका स्टाइल, मुस्कुराहट..हमेशा याद करेंग
अजय देवगन ने ट्वीट किया- ‘एक के बाद एक तकलीफ। ऋषि जी के निधन से आहत हूं। हम लोगों ने राजू चाचा फिल्म में एक साथ काम किया था। तब से लगातार उनके संपर्क में रहा हूं। नीतू जी, रणबीर, रिधिमा और डब्बू जी के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
 करण जौहर ने ट्वीट किया- ‘वो मेरा बचपन था…’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More