कासगंज: भाई बहन के क्वारंटाइन स्थल से भागने और सब्जी मंडी में फिर दिखी भीड़ से अधिकारियों में अफरा तफरी मची, होगी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

0

 एक ओर :- सब्जी मंडी में फिर दिखी भीड़

कासगंज। जनपद में लॉकडाउन के पालन व कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा हर तरह का प्रयास किया जा रहा है, कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जा रही। जबकि मंडी अधिकारियों की लापरवाही से मंडी स्थलों पर भीड़ कम नहीं हो पा रही। बीती रात भी जब मंडी स्थल पर भीड़ दिखी तो डीएम ने अधिकारियों के पेच कसना शुरु कर दिए। इसके बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।

Kasganj sabji mandi

शहर के अमांपुर रोड पर सब्जी मंडी अब रात में लगाई जा रही है, जिसकी वजह से मंडी स्थल पर कम भीड़ दिखे और जनपद में लॉकडाउन का पालन हो सके। जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर मंडी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी मंडी के अधिकारियों द्वारा मंडी स्थल पर भीड़भाड़ कम करने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे, स्थिति यह है कि हर रोज ही मंडी स्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुट रही है। बीती रात दस बजे भी मंडी स्थल पर काफी संख्या में भीड़ देखी गई।

वहीं दूसरी ओर -: क्वारंटाइन स्थल से भागे भाई बहन

क्वारंटाइन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
बाहर से केंद्रोें तक आने जाने वालों का रखा जाएगा ब्यौरा
भाई बहन के क्वारंटाइन स्थलसे भागने पर प्रशासन ने उठाया कदम
कासगंज। जनपद में क्वारंटाइन स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। गेट की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं क्वारंटाइन स्थल तक आने जाने वाले व्यक्तियों का ब्यौरा रखने की भी तैयारियां कर ली गईं हैं। गेट पर कर्मचारी को तैनात कर लोगों का ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

Watch with c.c.t.v

गोरहा पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से गत सोमवार को कोरोना संक्रमित रहे युवक के भाई बहन के भाग जाने के बाद प्रशासन ने क्वारंटाइन स्थलों की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त शुरु कर दिए हैं। क्वारंटाइन में रहे लोगों पर निगरानी के साथ ही गेट पर सुरक्षा के लिए पहरा कड़ा किया गया है।
वैसे तो क्वारंटाइन सेंटरों पर आने जाने वाले लोगों का प्रतिबंध है, लेकिन उसके बाद भी आसपास के क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि उत्पन्न न हों, इन पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More