कुशीनगर : बिना पास बाहर निकलने वालों पर होगी कड़ी होगी कार्यवाही

0
कुशीनगर कोरोनावायरस के महामारी से आमजन को बचाने के लिए चल रहे लॉक डाउन के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल से स्थानीय प्रशासन को समीक्षा करते हुए कुछ क्षेत्रों में आवश्यक छूट उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। जिसे लेकर आम जनमानस अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहा था।
आम जनमानस में छूट को लेकर व्याप्त चर्चाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए बताया कि ऐसे छोटे उद्योग जिनके सभी कर्मियों को एक ही कैंपस में रखने एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था कैंपस के भीतर ही सुनिश्चित कराने की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो,
उनको संचालित करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करने के बाद ही अनुमति दी जा सकती है, परंतु इसके लिए संबंधित उद्योग संचालकों के द्वारा वेबसाइट का पूर्ण अध्ययन करते हुए उसके मानकों पर खरा उतर कर अनुमति लेने हेतु आवेदन करना होगा,
इसके बाद ही उन्हें अनुमति दी जा सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के किसी प्रकार के संस्था तथा उद्योग को संचालित करता हुआ पाया गया तो उस पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लोगों द्वारा लॉकडाउन में छूट मिलने सम्बन्धी चर्चाओं को भ्रामक बताते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की छूट देने संबंधी बातें अफवाह है।
उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि अगर कहीं भी कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने जनपद के सभी थाना प्रभारीयों, निरीक्षकों, चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बैंकों को तथा उस पर लगे सीसीटीवी कैमरा, सायरन एवं आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों को चेक करते रहें
तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आम जनमानस को जागरूक करें और सभी को यह बतायें कि शासन के निर्देश के अनुसार बिना मास्क या फेस कवर लगाये भी कोई बाहर नहीं निकल सकता अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने इस संदर्भ में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
(((रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर)))

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More