दिल्ली: लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से 5 मौतें, अब तक 1154 लोग पॉजिटिव

0

दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की रफ्तार जारी है। राजधानी में शनिवार के बाद रविवार को भी लगातार 5 कोरोना पॉजिटिव की मौत हाे गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है। वहीं, अब तक पॉजिटिव मामले 1154 हो गए हैं।

इसमें 746 पॉजिटिव केस अंडर स्पेशल ऑपरेशन के है। रविवार को दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टाेरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 नए केस आए। इसमें 26 केस ऐसे हैं जो या तो विदेश से लौटे हैं या किसी तरह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

वहीं, 34 मामले अंडर स्पेशल ऑपरेशन के हैं। दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में कुल 1350 मरीज भर्ती है। इसमें 1102 कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, 50 मरीज आईसीयू और 6 वेंटिलेटर पर है।

20 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। एलएनजेपी में 369, आरजीएसएसएच में 112, जीटीबी में 30, आरएमएल में 22, एलएचएमसी में 4, एसजेएच में 23 और एम्स झज्जर में 143 और निजी अस्पताल 34 और अन्य जगह 366 पॉजिटिव मरीज भर्ती है।

बिहार: कार या बाइक से निकलने पर लगी रोक, 24 घंटे के भीतर नही मिला कोरोना का नया मामला

लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ संक्रमण के आधार पर 3 जोन बनेंगे, 15 उद्योग खुलेंगे; फल-सब्जी, इलेक्ट्रीशियन-मैकेनिक को भी मिल सकती है छूट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More