Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लखनऊ। श्रीलंका से भारत संगीत की शिक्षा ग्रहण करने आए 13 छात्रों का दल लॉक डाउन के बीच लखनऊ में फंस गया। यहां के एक बौद्ध मठ में रुके छात्रों के बारे में श्रीलंका हाईकमीशन ने राज्य सरकार को सूचना दी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इन छात्रों को राशन मुहैया कराया। बुधवार को प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आरआर रमन मारुति पुरम इन्दिरानगर स्थित बौद्ध मठ में राहत सामग्री लेकर पहुंचे। छात्रों को 50 किलो आटा, 30 किलो चावल, 10 किलो दाल, 20 किलो आलू, 10 किलो प्याज के अलावा लौकी, शिमला मिर्च, मसाले और बिस्कुट के पैकेट दिए। इन छात्रों ने तेल और कुछ अन्य जरूरी सामान की भी कमी बताई जिसको बाद में जा कर दिया गया।
Related Posts
राजधानी के भातखंडे संगीत समविश्वविद्यालय से वायलिन सीख रहीं श्रीलंका के कुरुनैगला जिले की मधुवंती खाली समय अन्य छात्रों को वायलिन पर मधुर संगीत बजाकर सुना रही थीं। उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि वह चार साल से यहीं पर रह रही हैं। इनके अलावा ओसान्दी निरमन कथक, अभिषेक कुरे तबला और सानुरी दान्दिया गायन सीख रहे हैं। सभी छात्र बाहर नहीं निकल रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। लॉक डाउन होने के बाद से इन सभी को घर की याद आ रही है। फोन और वाट्सऐप के जरिए परिवार से सम्पर्क बनाए हुए हैं। खाली समय संगीत और नृत्य के जरिए मन बहला रहे हैं।