कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिले पूरी तरह सील

0

लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना प्रभावित 15 जिलों को आज रात 12 बजे से पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया है। इनमें
लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, सीतापुर, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, मेरठ, शामली, सहारनपुर, वाराणसी, महराजगज, बस्ती और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। ये सभी जनपद 30 अप्रैल तक सील रहेंगे।

इस पर मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि यूपी के 15 जिलों में कुछ खास इलाकों को, जहां कोरोना और जमातियों के पहुंचने के ज्यादा मामले सामने आए है, उन्हें 30 अप्रैल तक सील किया जाएगा और इस दौरान आमजनमानस का आवागमन पूरी तरह बाधित होगा।

प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगों के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से मंगलवार को प्रदेश में 28 नए मरीज मिले। इनमें सर्वाधिक 10 आगरा में मिले। वहीं, लखनऊ में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है। इनमें से 178 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

लखनऊ, शामली, महाराजगंज, सीतापुर, मेरठ, कानपुर, बरेली, बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, आगरा, शामली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद

ललितपुर के दो युवकों के सैंपल जांच के लिए भेजे

यूपी के ललितपुर के नदीपुरा निवासी दो युवक निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद 8 अप्रैल को अपने घर लौटे। इस बात की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके साथ ही दोनों युवकों के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं अब रिपोर्ट आने का इंतजार है।

आगरा में कोरोना से पहली मौत

ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई है। कमला नगर निवासी 76 वर्षीय महिला ने एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। महिला का पोता नीदरलैंड से लौटा था और उसका सैंपल निगेटिव आया था जबकि दादी का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। उनका उपचार पहले निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन कल उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। आज ही आगरा में दो और पॉजिटिव केस मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है।

सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग आवास से दमकल की 56 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दमकल की गाड़ियां सूबे में सैनिटाइजेशन का काम करेंगी।

आगरा में संक्रमितों की संख्या हुई 65

आगरा के सैंया निवासी संक्रमित व्यक्ति के बाद अब उनकी 12 वर्षीय बेटी और 32 वर्षीय पत्नी में संक्रमण मिला है। डीएम ने पुष्टि करते हुए कहा यह दोनों 50वें पॉजिटिव केस के संपर्क में आए थे। 50वां पॉजिटिव केस साईं की तकिया स्थित अस्पताल का लैब टेक्नीशियन था। आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। इनमें 38 जमाती हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More