यूपी में कोरोना के 15 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 332

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 15 नए मरीजों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 13 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक अकेले तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 188 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 332 पहुंच गई है। आपको बता दें कि नोएडा में अब तक 58 मरीज, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में पांच, पीलीभीत में दो, कौशांबी में एक व मुरादाबाद में दो मरीज मिले हैं और इसमें एक भी तबलीगी जमात का नहीं है।

वहीं अब तक आगरा में मिले 65 मरीजों में 45 तबलीगी जमात के हैं। इसके अलावा लखनऊ में 23 में से 12, गाजियाबाद में 23 में से 14, लखीमपुरखीरी में चार में से तीन, सीतापुर में सभी आठ, मथुरा में दो में से एक, कानपुर नगर में आठ में से सात, वाराणसी में सात में से चार, शामली में 17 में से 16, जौनपुर में तीन में से दो, बागपत में दो में से एक, मेरठ में 33 में से 13,

गाजीपुर में सभी पांच, हापुड़ में सभी तीन , सहारनपुर में सभी 17 बांदा, में सभी दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मिर्जापुर में सभी दो, रायबरेली में सभी दो, औरैया व बाराबंकी में एक-एक, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी चार, फिरोजाबाद में सभी चार, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में सभी तीन और बदायूं में एक मरीज तबलीगी जमात का कोरोना संक्रमित पाया गया है।

अब तक 5595 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 170 की आना बाकी

 यूपी में अभी तक 6073 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं और इसमें से 5595 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही 170 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

20341 संदिग्ध मरीज हुए चिन्हित

स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने सोमवार को 20341 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो चीन या फिर किसी दूसरे देश की यात्रा करके यूपी वापस लौटे हैं। फिलहाल  इन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। यूपी में अब तक 62863 ऐसे लोग चिन्हित किए जा चुके हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More