तहसीलदार का आरोप, सांसद सुब्रत पाठक ने समर्थकों संग घर में घुसकर पीटा

0

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मेरे घर में घुस गए और मारपीट की। तहसीलदार के आरोप के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

कन्नौज सदर तहसीलदार अरविंद कुमार का कहना है कि सांसद की ओर से राशन वितरण के लिए लिस्ट भेजी गई थी, उनकी शिकायत थी लिस्ट के मुताबिक वितरण नहीं हो रहा है। मंगलवार दोपहर को सांसद ने पहले फोन पर बात की। सांसद को बताया गया कि राशन वितरण नियमानुसार ही किया जा रहा है। जवाब से सांसद संतुष्ट नहीं हुए और गाली गलौच करने लगे।

तहसीलदार का आरोप

तहसीलदार का आरोप है कि उन्होंने फोन पर ही दफ्तर आकर मारने की धमकी दी। तहसीदार का कहना है धमकी की शिकायत जिले के सभी बड़े अधिकारियों को तुरंत दी। तहसीलदार ने बताया कि इसके बाद वह घर चले गए जहां कुछ देर बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। तहसीलदार का आरोप है कि पहले फोन छिना गया और उसके बाद मुझे पीट दिया गया। तहसीलदार ने कहा कि थोड़ी ही देर में सांसद 20-25 लोगों के साथ उनके घर पर आ गए और दरवाजा पीटने लगे। इतने लोगों को देखकर मेरी पत्नी और बच्ची रोने लगी।

गिरा-गिरा कर मारने लगे

तहसीलदार ने पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया, “सांसद जी ने कहा कि तुमने सूची के मुताबिक वितरण क्यों नहीं किया…मैंने कहा कि सर वितरण कर रहा हूं, नायब साहब वितरित करा रहे हैं…मेरा मोबाइल छीन लिए और सांसद जी मुझे थप्पड़ से पीटने लगे…उनके साथ 20-25 लोग थे वे भी मुझे गिरा-गिरा कर मारने लगे…”

समाजवादी पार्टी ने की कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वविटर हैंडल पर लिखा, ” कानपुर के बाद कन्नौज में BJP MP ने घर पर खाने के पैकेट ना भिजवाने पर तहसीलदार के घर में घुस कर की पिटाई घोर निंदनीय। पीड़ित तहसीलदार से संवेदना! अपने दिए गए बयान पर अमल करते हुए आरोपी एमपी सुब्रत पाठक पर NSA लगाएं सीएम।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More