कुशीनगर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा धर्माचार्यों के साथ की गयी गोष्ठी
कुशीनगर वैश्विक महामारी कोरोना
कुशीनगर जिले के आज दिनांक 05.04.2020 को तहसील तमकुहीराज के सभागार में जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के धर्माचार्यों, धर्मगुरुओं व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनभागीदारी को बढावा देने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इस वायरस को बिना जनसहयोग के नही हराया जा सकता है व जनपद के सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया कि बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले नही तो आप अपने साथ- साथ अपने परिवार व आसपास के व्यक्तियों के जीवन को भी संकट में डाल सकते है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेण्टर्स बनाये गये है जिसमें बाहर से आये हुए व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है और यह कार्य बिना जनजागरुकता के सम्भव नही है इसके उपरान्त भी यदि कोई व्यक्ति क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी ।
