कुशीनगर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा धर्माचार्यों के साथ की गयी गोष्ठी

0
कुशीनगर वैश्विक महामारी कोरोना
कुशीनगर जिले के आज दिनांक 05.04.2020 को तहसील तमकुहीराज के सभागार में जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के धर्माचार्यों, धर्मगुरुओं व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनभागीदारी को बढावा देने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इस वायरस को बिना जनसहयोग के नही हराया जा सकता है व जनपद के सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया कि बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले नही तो आप अपने साथ- साथ अपने परिवार व आसपास के व्यक्तियों के जीवन को भी संकट में डाल सकते है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेण्टर्स बनाये गये है जिसमें बाहर से आये हुए व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है और यह कार्य बिना जनजागरुकता के सम्भव नही है इसके उपरान्त भी यदि कोई व्यक्ति क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी ।

kushinagar

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि यह हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि जो भी लड़के अनभिज्ञतावश गली मुहल्लों में घूम रहे हैं उनको ऐसा करने से रोके इस बिमारी का एक ही बचाव है कि अपने आप को घर में ही रखे । अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकले।
यह वायरस किसी भी देश, धर्म, जात-पात को नही देखता है किसी को भी यह संक्रमण हो सकता है कृपया करके सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का संयमित होकर कडाई से पालन करें इसमें ही सबकी भलाई है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जो भी चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे है उनके साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार बनाये रखे ये सभी आपके लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं उनका सम्मान करें उनके साथ किसी भी प्रकार का अभद्रतापूर्ण व्यवहार न करें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के सभी संभ्रान्त व्यक्तियों से आग्रह किया कि वो अपने जनपद के आमजनमानस को ह्वाटसअप वीडियों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दे जिससे जनता में नई उर्जा का संचार हो और इस महामारी को मिलकर हराया जा सके । इस गोष्ठी में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज समेत अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति भी उपस्थित रहें
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More