Coronavirus in Up : 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 299
खास बातें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। सोमवार को 16 और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 299 हो गई है। हालांकि लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने कोरोना को मात दे दी है। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पढ़ें पल-पल की अपडेट
लाइव अपडेट
मेडिकल कॉलेज में नमाज पढ़ने पर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज परिसर में कुछ लोगों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। जांच के बाद इस मामले में रविवार को 27 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर में तब्लीगी जमात से आए बिहार के चार जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद इनके संपर्क में आए 28 लोगों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया था। इस दौरान 27 नमाजियों ने अस्पताल परिसर में नमाज अदा की थी।
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना कंट्रोल रूम का जाना हाल
कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अलीगढ़ पर निगाह बनाए हुए हैं। रविवार शाम धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद सोमवार सुबह उन्होंने जिले के कोरोना कंट्रोल रूम का हाल जाना। यहां आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इसके साथ ही हिदायत दी कि कंट्रोल रूम में आने वाली हर एक कॉल का तत्काल जवाब दिया जाए। शिकायत का 15 मिनट के भीतर निस्तारण किया जाए। अगर, कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ: महिला डॉक्टर का ढाई साल का मासूम निकला कोरोना पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया। कनाडा से आने वाली एक महिला डॉक्टर के ढाई साल के मासूम बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।इसके बाद उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के लिए रेफर किया गया है। इससे पहले लखनऊ के सिविल अस्पताल में क्वारंटाइन की गई महिला डॉक्टर के सास-ससुर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। आपको बता दें कि कनाडा के टोरंटो शहर निवासी महिला डॉक्टर पति के साथ आठ मार्च को गोमतीनगर में रिश्तेदारों से मिलने आई थीं। कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें केजीएमयू में भर्ती किया गया था।
आज 16 पॉजिटिव केस सामने आए
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ) प्रशासन ने सोमवार को एक बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि रविवार को जांच किए गए सैंपल में से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से पांच लोग लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि आठ को सीतापुर के खैराबाद में रखा गया है। वहीं दो आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती हैं। एक व्यक्ति को कहां रखा गया है इस बात की जानकारी नहीं मिली है।
कनिका कपूर की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
उत्तर प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अच्छी खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने कोरोना को मात दे दी है। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इससे पहले एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की 4 अप्रैल को पांचवीं जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। आज फिर से कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने कनिका को अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला लिया। कनिका का 18 दिन तक अस्पताल में इलाज चला।
आगरा में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
आगरा में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये दोनों लोग संक्रमित चिकित्सक पिता-पुत्र के अस्पताल में आए थे, अब आगरा जिले में मरीजों की संख्या 50 हो गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया जिले में कुल 50 केस हो गए हैं। चिकित्सक पिता पुत्र का इलाज गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है।
यूपी में 16 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 299
यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से वाराणसी में रविवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। यूपी में कोरोना से यह तीसरी मौत है। बस्ती व मेरठ में एक-एक मौत हो चुकी है। इस बीच, रविवार को प्रदेश में 30 नए केस सामने आए। इनमें छह लखनऊ के हैं। इससे पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। इनमें से तब्लीगी जमात के 143 लोग संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमित व उनके संपर्क में आए 3375 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
अब तक : आगरा में 47, लखनऊ में 17, गाजियाबाद में 23, नोएडा में 58, लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर नगर में सात, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में एक, शामली में नौ, वाराणसी में सात, जौनपुर में तीन, बागपत में दो, मेरठ में 38, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में पांच, हापुड़ में तीन, गाजीपुर में पांच, आजमगढ़ में तीन, फिरोजाबाद में चार, हरदाई में एक, प्रतापगढ़ में तीन, सहारनपुर में 13, शाहजहांपुर में एक, बांदा में दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया में एक, बाराबंकी में एक।