नोएडा( उत्तर प्रदेश) : डीएम ने स्कूल फीस वसूलने पर लगाई रोक
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को लॉक डाउन के दौरान स्कूल बंद होने के कारण फ़ीस ना लेने का आदेश दिया है। साथ ही ये भी आदेश दिया है कि किसी भी बच्चे को ऑनलाइन एडुकेशन से महरूम न रखा जाय।
उन्होंने ये भी कहा है कि आदेश ना मानने पर कड़ी कारवाई की जायेगी।
दरअसल नोएडा के कई स्कूल अभिभावकों पर ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे थे और उन्हें लगातार मैसेजे किए जा रहे थे।
जिसके चलते अभिभावकों और अभिभावकों के कुछ संगठनों ने डीएम से फीस माफ करने की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद जिलाधिकारी गौतमबुध नगर एल वाई सुभाष ने स्कूल संचालकों को आदेश दिया है कि वह लॉक डाउन की समय अवधि में स्कूल बंद रहने के कारण कोई भी फीस वसूलने के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाएं और ना ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रखें।
