पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में धोनी ने एक बार फिर चीते सी फुर्ती दिखाकर फैंस को अपना मुरीद बना लिया। ये वाकया है 5.5 ओवर का, जसप्रीत बुमराह की गेंद की गेंद पर हेमराज ने शॉट खेला।
बॉल हवा में उठ गई। धोनी ने विकेट के पीछे से अपनी दाईं ओर दौड़ लगानी शुरू की। सभी को लगा कि कैच छूट जाएगा,
लेकिन धोनी ने आखिरी क्षण हवा में छलांग लगा अपनी फिटनेस का एक बार फिर परिचय देते हुए कैच लपक लिया। धोनी के इस कैच की सभी ने जमकर तारीफ की।
इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए। उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया।
https://twitter.com/ghanta_10/status/1056103089982369793