यूपी: सिरफिरे-सनकी सुभाष का अन्त, बधकं बच्चों को सही सलामत उनके माता-पिता को सौंपा गया
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे ने 21 बच्चों को बंधक बना रखा था।
लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद के कथरिया गांव में हुई घटना से पूरा प्रशासन हिल गया है
और बच्चों को छुड़ाने के लिए कमांडो तक को बुलाना पड़ा है।
12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए पुलिस आरोपी के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।
इसी दौरान आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायर किया जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया गया।
जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोपी सुभाष बाथम ने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने बच्चों को अपने घर बुलाया
और बाद में तहखाने में बंधक बना लिया।
वह छत पर चढ़कर हवाई फायर करते हुए बार-बार स्वाट टीम के दो सिपाहियों व मुखबिरी करने वाले ग्रामीण को सामने बुलाने की मांग कर रहा था।
मगर जैसे ही कोतवाल मौके पर पहुंचे, तो उसने उन पर गोली चला दी।
इसके बाद हथगोला भी फेंक दिया।
इस हमले में कोतवाल व दीवान घायल हुए हैं। समझाने के लिए एसपी और स्थानीय विधायक भी पहुंचे,
लेकिन वह नहीं माना और पास जाने की कोशिश करने वाले एक ग्रामीण की पैर में गोली मार दी।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस और जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं।
यूपी एटीएस के कमांडो को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
छह महीने तक की बच्ची भी बनी बंधक
नाम उम्र
खुशी ~07
मुस्कान~ 06
आदित्य~ 03
जुड़वां बहनें गंगा व जमुना ~11
आकाश ~12
लक्ष्मी ~07
अंजली ~15
अरुण ~14
लक्ष्मी ~10
सोनी ~15
रोशनी ~08
आरती ~05
भानू~ 10
अक्षय~ 10
पारस ~08
पायल ~05
सोनम ~06
लव~ 05
शबनम~ 06 माह
गौरी~ 05




