CAA विरोध प्रदर्शन : भारत बंद के पोस्टरों लगे, पुलिस प्रशासन में मची खलबली

0
बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा एनआरसी, नगारिकता कानून (सीएए) व ईवीएम से मतदान के विरोध में 29 जनवरी को भारत बंद के पोस्टर लगाए जाने से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई।
बुधवार सुबह फिरोजाबाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दुकानें बंद रही।
हालांकि पुलिस ने कई स्थानों से पोस्टर हटवा दिए।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।
Also read : Today Horoscope 29 जनवरी 2020 राशिफल
गौरतलब है कि विगत मंगलवार को थाना टूंडला क्षेत्र के लाइनपार क्षेत्र के नगला रामकिशन तथा नगला रती, नगला झम्मन, नगला सोना के साथ बड़ा कुआं सहित अन्य कई गांवों में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया।
यहां इसके पोस्टर लगाने की भनक पुलिस को गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट से मिली थी।
जानकारी होते ही सीओ टूंडला अजय चौहान, एसएचओ टूंडला ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने फोर्स के साथ इन गांवों में लगे पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया।

CAA protest

मंगलवार की शाम तक अधिकांश गांवों से पोस्टरों को हटवा दिया गया।
लेकिन पोस्टर लगवाने वाले पुलिस के हाथ नहीं आ सके।
उधर, टूंडला, नगला सिंघी, नारखी के साथ-साथ शहर में भी पुलिस इस तरह के पोस्टर को खोजने में जुटी रही।
सूत्रों के अनुसार अन्य क्षेत्रों में इस तरह के पोस्टर नहीं मिले हैं।
सभी पोस्टरों को हटवा दिया है।
मोर्चा से जुड़े जितेंद्र सिंह के घर पुलिस पहुंची थी
लेकिन वह नहीं मिले हैं।
बंद के आह्वान को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पुलिस अलर्ट रहेगी।
-प्रबल प्रताप सिंह, एसपी सिटी फिरोजाबाद।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More