अखिलेश यादव : अपने पैतृक गांव में पहुंच धूमधाम से गणतंत्र दिवस पर 158 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव पहुंचकर ध्वजारोहण किया।
इटावा के सैफई में कार्यक्रम में पहुंचकर अखिलेश यादव कार्यकर्ताओ से मिले।
महोत्सव पंडाल में भारत सरकार के पूर्व वित्त मंत्री
और प्रोफेसर सांसद रामगोपाल यादव के साथ उन्होंने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान भी किया।
इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा समाज का विकास करती है।
Also read : CAA प्रर्दशन(agra) : गणतंत्र दिवस पर मुस्लिम महिलाओं ने तिरंगा लेकर निकाला जुलूस, ◆हमें चाहिए आजादी…◆लगाए नारे
जो आपने पूर्व में मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के समय देखा होगा
और उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी कोई भी ऐसा काम नहीं कर रही है
जिससे कि लोगों में उनकी छवि अच्छी हो सके।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा जिस संविधान के लिए महात्मा गांधी से लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संघर्ष किया जो संकल्प लिया था
उस संकल्प को मैं हमेशा आगे बढ़ाता रहूंगा।
जहां देश गणतंत्र दिवस मना रहा है।
वहीं हमें यह भी आकलन करना चाहिए कि 71 वां गणतंत्र दिवसम ना रहे हैं
